
‘सांसद के रिपोर्ट कार्ड’ यूपी की पॉपुलर सीटों में से एक देवरिया लोकसभा की सीट हैं। यहां से भारतीय जनती पार्टी के 73 वर्षीय डॉ रमापति राम त्रिपाठी सांसद हैं। डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने 2019 के चुनाव में सपा-बसपा के साझा उम्मीदवार विनोद कुमार को महज 2,49,931 वोटों से हराकर यह सीट जीत ली।
डॉ रमापति राम त्रिपाठी की डिबेट में हिस्सेदारी मात्र 28 है
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.7
यूपी के सांसदों का एवरेज 62.1
डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने 239 सवाल पूछे
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
कुछ प्रमुख सवाल
कुल मिले बजट: 9.50 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 0.72 करोड़ रुपए
समयकालः साल 2019 से लेकर 2024 तक
सोर्सः एमपी लैड्स
डॉ रमापति राम त्रिपाठी की संसद में कुल हाजिरी 93% रही है।
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
संसद के कार्यवाही में हिस्सा लेने में डॉ रमापति राम त्रिपाठी
नेशनल एवरेज से 14% व
स्टेट एवरेज से 10% आगे
समय कालः बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्सः पीआरएस इंडिया
सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने पूरे पांच साल के कार्यकाल में 4 प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए।
Updated on:
02 May 2024 07:21 pm
Published on:
28 Apr 2024 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
