देवरिया. जनपद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हुआ है उसमें भाजपा ही जीतेगी, दोनो क्षेत्रों की जनता भाजपा को रिटर्न गिफ्ट देने जा रही है । उन्होंने कहा कि कभी जो एक दूसरे के दुश्मन हुआ करते थे आज गले मिल गए है और ये मौकापरस्ती का गठबंधन है साथ ही स्वार्थ का गठबंधन है । भाजपा प्रवक्ता ने गंठबन्धन को भष्ट्राचारियों और गुंडाराज का गठबंधन भी बताया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि ने देर शाम मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने 2014 और 2017 में भी इन दलों की हवा निकाली थी । श्री मणि जिले के एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे । आज दो जगहों पर चुनाव हुआ है उसमे आप देखे होंगे कि समाजवादी पार्टी के मंच पर अपराधियों को ब्रांड अम्बेस्डर बनाने का मंच बनाया जा रहा था । पहले कभी मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद हुआ करते थे और अब गोरखपुर में डॉक्टर अयूब जो की दुराचार के आरोपी है उनको लेकर सपा ने प्रचार किया है । गोरखपुर और फूलपुर की जनता भाजपा को रिटर्न गिफ्ट देगी और दोनों जगहों से हम जीतेंगे और भाजपा का गठबंधन जनता के साथ है और बाकि दुराचारियों का गठबंधन है ।