
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने देवरिया में कार्यरत तहसीलदार अभय राज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी तहसीलदार शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न करता था और जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवा दिया। एसपी के आदेश पर आरोपी तहसीलदार के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न, दुष्कर्म और गर्भपात के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शादी करने का बहाना देकर महिला के साथ बनाता था संबंध
दरअसल, पीड़िता एकौना क्षेत्र की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों का काम कराने के लिए तहसील जाया करती हैं और उसी दौरान उसकी मुलाकात रुद्रपुर के तहसीलदार अभय राज से हुई। धीरे धीरे दोस्ती हुई और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। नजदीकी बढ़ने के बाद तहसीलदार अभय ने शादी का झांसा देते हुए पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने लगा। शादी करने का बहाना देकर आरोपी पीड़िता के साथ संबंध बनाने लगा। महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी पिछले कई महीनों से उसके साथ ऐसा कर रहा था और जब वह उससे शादी की बात करती तो वह किसी न किसी बहाने से बात टाल देता।
शिकायत करने गई पीड़िता को हाथ पकड़कर चेम्बर में खींच लिया
जब पीड़िता ने तहसीलदार पर शादी को लेकर दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे धमकी दी और कहा कि तुम नौकरानी के लायक भी नहीं हो शादी तो दूर की बात है। इसके बाद पीड़िता ने घटना की शिकायत DM से की। डीएम ने उसे CO रुद्रपुर के लिए बयां दर्ज करने के लिए भेजा। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जब वह बयां दर्ज कराने के बाद CO ऑफिस से निकल रही थी तभी आरोपी तहसीलदार अभय राज ने हाथ पकड़कर अपने चेम्बर में खींच लिया। इसके बाद स्टाम्प पर उससे जबरदस्ती राजीनामे पर जबरन अंगूठा लगवा लिया। और उसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगा। और साथ ही उसने धमकी दी कि अगर आगे से ऐसा कुछ की तो जान से मरवा दूंगा।
एसपी ने दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एक महिला ने रुद्रपुर के तहसीलदार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अधिकारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रुद्रपुर के तहसीलदार आरोपी अभय राज पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Jun 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
