12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया व बलिया को जोड़नेे वाले भागलपुर पुल पर आवागमन बंद,हो रहा निर्माण कार्य

देवरिया और बलिया को जोड़ने वाले सरयू नदी पर निर्मित भागलपुर पुल पर आवागमन बंद हो गया है। निर्माणकार्य के चलते एक मई तक आवागमन बंद रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
bhagalpur_pul.jpg

सरयू नदी पर भागलपुर में बने पुल में दिक्कत आने के बाद मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। रविवार से पुल पर वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया, जिसके चलते देवरिया-बलिया आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केवल पैदल आने-जाने वालों को ही अनुमति दी जा रही है।

देवरिया और बलिया को जोड़ने वाले सरयू नदी पर निर्मित भागलपुर पुल जर्जर हो गया है। इस पर निर्माण कार्य चल रहा है। जनवरी माह से ही भारी वाहनों के आने-जाने पर निर्माण कार्य के चलते रोक लगा दिया गया था। रविवार से छोटे वाहन व बाइक के भी आने-जाने पर रोक लगा दिया गया। यह रोक एक मई तक के लिए है। अगर निर्माण कार्य में विलंब हुआ तो यह रोक आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

वाहनों के आवागमन पर रोक लगने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग बलिया जनपद में उभांव थाना क्षेत्र में मंदिर के समीप उतर रहे हैं और वहां से पैदल आकर पुल पार कर भागलपुर चौराहे पर पहुंच रहे हैं। इसके बाद उन्हें वाहन मिल रहे हैं। सर्वाधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को उठानी पड़ रही है। लगभग दो से ढाई किलोमीटर उन्हें पैदल चलना पड़ रहा है। बहुत से लोग तो अब ट्रेन से यात्रा करने लगे हैं। जबकि कुछ लोग मऊ होते हुए कपरवार के रास्ते जिले में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सेतु निगम के उप प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए पुल पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। एक मई तक यह आवागमन बंद रहेगा।