23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा सवाल: प्रतिदिन स्कूल आने वाली छात्रा आखिरकार तीन मंजिल से गिरी कैसे !

छत की रेलिंग पार कर वो विद्यालय के पीछे सड़क पर कैसे गिरी ये प्रश्न ही गंभीर तरीके से होने वाली जाँच का विषय है

3 min read
Google source verification
What is the truth in the case of a student falling

बड़ा सवाल आखिर कैसे हुई छात्रा की मौत

देवरिया. बीते सोमवार को जिले मे कक्षा नौ मे पढ़ने वाली छात्रा की जिला मुख्यालय के माडर्न सिटी मांटेसरी इण्टर कालेज के तीसरी मंजिल से संदेहास्पद स्थिति में गिरने से मौत हो गयी । खबर चूंकि गम्भीर थी इस कारण मीडिया ने भी प्रमुखता से अपनी जिम्मेदारी निभाई और इसके बाद जिले के प्रशासनिक अमले में घटना की सूचना के बाद अफरातफरी की स्थिति देखी जा रही है । डीएम सुजीत कुमार ने खुद घटना का संज्ञान लेते हुए तुरत जिला विद्यालय निरिक्षक को मौके पर भेजा लेकिन उन्हें विद्यालय पर कोई नही मिला । उधर दूसरी ओर मृतका का सोमवार रात मे ही पोस्टमार्टम हुआ और फिर हुआ अंतिम संस्कार । डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गयी । डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।

नाम - नीतू चौहान , उम्र 14 वर्ष , कक्षा नौ की इस छात्रा की मौत विद्यालय के तीसरे मंजिल से गिरने के कारण हुई । खबर जो उड़ी उसके अनुसार छत पर बने शौचालय का उपयोग करने के लिए वो उधर गयी थी लेकिन छत की रेलिंग पार कर वो विद्यालय के पीछे सड़क पर कैसे गिरी ये प्रश्न ही गंभीर तरीके से होने वाली जाँच का विषय है । मार्डन सीटी मांटेसरी इण्टर कालेज मे हुई इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमे पहुच गयी और जांच शुरु कर दी गयी । मौके पर एसपी राजीव मल्होत्रा ने फारेन्सिक टीम , क्राईम ब्रान्च टीम के आलावा सदर कोतवाली पुलिस को भेजा । फारेन्सिक टीम ने कई स्थानो से वारदात के सबूत को खोजने का प्रयास किया । सूत्रों की माने तो जाँच के दौरान दो ऐसे स्थान चिन्हित हुए हैं जो छात्रा के साथ हुए सघर्ष की बात को कुछ हद तक बयां कर रहे है लेकिन जानकारों का कहना है कि अभी जांच रिपोर्ट पूर्ण होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । मामले की छानबीन करने वाली टीम ने उस बाथरुम का भी निरीक्षण किया जहाँ छात्रा का जाना बताया जा रहा है । जाँच में शौचालय का फाटक सही तरीके से बन्द नही होना पाया गया है ।

छत से गिरी नीतू चौहान घटना के बाद किसी प्रकार का कोई बयान नही दे सकी लेकिन घटना की सूचना के बाद मीडिया द्वारा खबरों को जल्द वायरल करने की तेजी ने पूरे घटनाक्रम को अलग रुप दे दिया । खबरों में आया कि किसी ने उसे धक्का दे दिया लेकिन क्यों , ये किसी ने नही लिखा । एक ने यहां तक लिख दिया कि उसने भाई को कहा कि जिन्दा रहूंगी तो धक्का देने वाले का नाम जरुर बताऊंगी । सभी खबर को अपने अपने तरीके से बेचने की तैयारी में लगे रहे उधर खबरों के कारण पुलिस भी उधेड़बुन के बीच प्राप्त तहरीर के आधार पर जाँच पड़ताल मे लगी दिख रही है ।

प्रश्न यहाँ ये विचारणीय है कि आखिरकार सबसे ऊपर मंजिल पर आखिरकार ये शौचालय बनाया ही क्यों गया । वैसे जानकारों की माने तो मानक विहिन बने इस विद्यालय में कइयों गड़बड़ियां हैं लेकिन ऐसे बहुत सारे विद्यालय अधिकारियों के कृपा से चल रहे हैं । खास बात ये भी प्रकाश में आयी है कि मृत छात्रा के जूते अभी तक नही मिले हैं ।


छात्रा के मौत की पीएम रिपोर्ट भी आ गयी है जिसमे यह जिक्र किया गया है कि लड़की की मौत लीवर डैमेज होने से हुई है क्योकि जब मृतका नीतू चौहान छत से गिरी तो उसके सिर मे गंभीर चोटे आई और उसका लीवर फट गया है जिसके कारण खून का रिसाव ज्यादा हो गया । इस कारण उसकी मौत होना बताया गया है । पुलिस इस बात की भी तफतीश कर रही है कि क्या छात्रा के साथ छत पर उस समय कोई और मौजूद था जिससे उसका किसी प्रकार का कोई संघर्ष हुआ । एसपी राजीव मल्होत्रा ने पत्रिका से कहा कि मौत के कारणो की स्थिति लगभग क्लीयर हो गयी है फारेन्सिक रिपोर्ट आ जाने के बाद ही छात्रा के छत से गिरने की भी जानकारी हो सकेगी ।