2011 के बाद दूसरी बार एक साल (2015) में 3.5 करोड़ वर्ग फुट ऑफिस स्पेस की लीजिंग हुई। फिर भी पैन इंडिया वैकेंसी लेवल 16 फीसदी रहा, जो कि वास्तव में 8 से 9 फीसदी पर होनी चाहिए थी। इस साल पीई (प्राइवेट इक्विटी) फंड के जरिए रियल्टी में रिकॉर्ड निवेश हुआ। पीई के जरिए सबसे अधिक निवेश एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु में हुई।