12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह…3 किमी मार्ग पर ६ घंटे से ज्यादा 59 माता प्रतिमाओं ने किया भ्रमण

-स्वागत के लिए ६५ से अधिक स्थानों पर लगाए गए थे मंच, हजारों लोग उमड़े, डीजे व ढोल-ताशे पर झूमते रहे युवा

3 min read
Google source verification

देवास

image

mayur vyas

Oct 10, 2019

dewas

patrika

देवास. नवरात्रि समापन के दूसरे दिन एकादशी पर बुधवार को शहर में ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह निकला। इसमें विभिन्न संस्थाओं व उत्सव समितियों द्वारा माता की ५९ प्रतिमाओं को शामिल किया गया। छह घंटे से भी अधिक समय तक तीन किमी लंबे जुलूस मार्ग पर हजारों लोगों की भीड़ लगी रही। माता प्रतिमाओं, समिति प्रमुखों व अखाड़ों के कलाकारों के स्वागत के लिए ६५ से भी अधिक स्थानों पर मंच बनाए गए थे। व्यवस्थाओं के लिए पूरे जुलूस मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।
विसर्जन चल समारोह की शुरुआत से पहले माता टेकरी से मां के मुखौटे के साथ ट्रैक्टर एमजी रोड स्थित खेड़ापति मंदिर पर दोपहर करीब १.४० बजे पहुंचा। यहां श्री खेड़ापति नवदुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों सहित कोतवाली टीआई एम.एस. परमार ने पूजा-अर्चना कर आरती की। इस मौके पर उपस्थित पुजारियों का समान साफा बांधकर किया गया। इसके बाद १.५५ बजे चल समारोह का शुभारंभ हुआ। दूसरे नंबर पर गोल्डन क्लब की माता प्रतिमा रही। शुरुआत कुछ धीमी रही लेकिन २.३० बजे के बाद माता प्रतिमाओं के आने का सिलसिला बढ़ा जो शाम करीब ६.१५ बजे तक चला। माता प्रतिमाएं देखने व प्रसाद लेने के लिए तीन किमी के जुलूस मार्ग पर हजारों लोग उमड़े। शुरुआत के दो घंटे पहले से ही कई जगह लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी। चल समारोह के चलते जुलूस मार्ग की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। ६५ से अधिक मंचों से स्वागत-सत्कार व प्रसाद वितरण का दौर चलता रहा। सभी प्रतिमाओंं को जुलूस मार्ग तय करने में ६ घंटे से भी अधिक का समय लगा।
यह रहा तीन किमी का जुलूस मार्ग
खेड़ापति मंदिर से तहसील चौराहा, नॉवेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड, तीन बत्ती चौराहा, पुराना बस स्टैंड, जवाहर चौक, कवि कालिदास मार्ग, नयापुरा, तुकोगंज रोड, शालिनी रोड, गांजा-भांग चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, केदारेश्वर मंदिर चौराहा, मीरा बावड़ी चौराहा, बालगढ़ रोड से लाला लाजपतराय मार्ग होते हुए जिला अस्पताल तिराहा तक माता प्रतिमाओं ने शहर भ्रमण किया। इसके बाद अलग-अलग नदियों, तालाबों में विसर्जन के लिए ले जाया गया।
बीच-बीच में घुसते रहे वाहनों ने बढ़ाई परेशानी
पुलिस-प्रशासन द्वारा चल समारोह शुरू होने के बाद भी जुलूस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश सती से नहीं रोक पाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुरुआत के बाद करीब आधा घंटे से भी अधिक समय तक सयाजी द्वार व तहसील चौराहा की ओर से वाहनों का प्रवेश जारी रहा। पुलिस द्वारा मना करने के बाद भी कई वाहन चालक भीड़ के अंदर घुसते रहे।
एबी रोड पर लगा लंबा जाम, डायवर्ट किया यातायात
दोपहर तीन बजे के बाद एबी रोड से माता प्रतिमाओं के आने का सिलसिला बढऩे के बाद वाहनों की लंबी कतार लगती रही। ऐसे में सिविल लाइन चौराहे से यातायात डायवर्ट कर दिया गया था, कुछ देर तक इंदौर की ओर जाने वाले वाहन सिविल लाइन चौराहे से चामुंडा कॉप्लेक्स की ओर से होते हुए जिला अस्पताल तिराहे पर जाकर आगे फिर बांयी ओर आते रहे। जाम लगने के कारण ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा, टीआई सुप्रिया चौधरी को भी व्यवस्थाएं सुचारु करने की कमान संभालना पड़ी।
कई बार हटाए गए बेरिकेड्स
सयाजी द्वार के सामने एबी रोड के बीच लगाए गए बेरिकेड्स को दिन में कई बार हटाने व फिर लगाने का दौर चलता रहा। कभी इंदौर की ओर से आने वाली माता प्रतिमाओं के लिए बेरिकेड्स हटाए गए तो कभी यातायात डायवर्ट करने के दौरान वाहन निकालने के लिए। शाम को प्रतिमाओं के आने सिलसिला कम होने के बाद यातायात टीआई चौधरी ने लोगों व जवानों की मदद से फिर से बेरिकेड्स लगाकर आवागमन बंद किया।
जुलूस मार्ग पर पसरा रहा अंधेरा, आई दिक्कतें
जुलूस मार्ग पर लाइट के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। ऐेसे में शाम होते ही कई क्षेत्रों में अंधेरा पसर गया और लोगों को कईदिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट करके व्यवस्था के प्रति आक्रोश जताया।
आप लोग प्रसाद लेने आए हो, और कई लोग जेब काटने
चल समारोह की शुरुआत से पहले खेड़ापति नवदुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने माइक से एनाउंसमेंट कर लोगों को जेबकतरों, चेन झपटने वालों से सावधान रहने के लिए कहा। बोला गया कि आप लोग तो प्रसाद लेने आए हो लेकिन आपके बीच ही कई लोग जेब काटने भी आए हैं। अपने पर्स, मोबाइल, आभूषण आदि संभालकर रखें। हालांकि इसके बावजूद कई लोगों के पर्स गायब हो गए।