18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

शासन से मिली स्वीकृति, विधायक ने भेजा था प्रस्ताव, धावकों को मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

देवास. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के लिए राज्य शासन से बड़ी सौगात मिली है। यहां 9.44 करोड़ रुपए की लागत 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। यह 400 मीटर लंबा होगा।राज्य शासन द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई है। सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनने से शहर के धावकों का काफी सुविधा होगी। ट्रैक के लिए करीब सालभर पहले विधायक गायत्रीराजे पवार ने प्रस्ताव भेजा था। विधायक के प्रयासों से इसे स्वीकृति मिल गई है। पिछले दिनों आयोजित स्थायी वित्त समिति की बैठक में विभिन्न शर्ताें के साथ स्वीकृति दी गई। स्वीकृति होने के बाद अब टैंडर प्रक्रिया होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मैदान की हालत है खराब

उल्लेखनीय है कि शहर में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम का मैदान एक मात्र मैदान है जहां खिलाड़ी दौड़ की प्रेक्टिस करते हैं। यहां कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। वर्तमान में मैदान की हालत खराब है। बारिश के दिनों में यहां कीचड़ हो जाता है और घास उग आती है। ऐसे में दौड़ का अभ्यास करने वाले व अन्य खेल संगठन के खिलाड़ी मिलकर यहां साफ-सफाई करते हैं। कई बार बारिश के बाद मैदान उबड़-खाबड़ हो जाता है। ऐसे में यहां सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की कई दिनों से मांग की जा रही थी। मांग को देखते हुए विधायक पवार ने इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था।

खिलाडि़यों को होगी सुविधा

उल्लेखनीय है कि शहर के कई एथलेटिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियेागिताओं में भाग लेते हैं। कई धावकों ने प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किए। हालांकि सिंथेटिक ट्रैक नहीं होने से धावकों को परेशानी हो रही है। मैदान की हालत खराब होने से कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी प्रभावित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं सिंथेटिक ट्रैक पर होती हैं लेकिन शहर में इस तरह का ट्रैक नहीं होने से धावक ज्यादा गति से दौड़ नहीं पाते हैं। अब सिंथेटिक ट्रैक मिलने के बाद शहर के धावक अधिक गति के साथ दौड़ सकेंगे। इसका लाभ विभिन्न प्रतियोगिताओं में मिलेगा। सिंथेटिक ट्रैक बनने से शहर के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त कर सकेंगे।

अन्य प्रस्तावों को भी हरी झंडी का इंतजार

उधर शहर में अन्य खेल गतिविधियों के लिए भी प्रस्ताव भी भेजे गए थे जिन्हें हरी झंडी का इंतजार है। जानकारी के अनुसार विधायक पवार ने भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम में हॉकी टर्फ के लिए भी प्रस्ताव भेजा था। इसके अलावा खेल विभाग द्वारा पुलिस लाइन मैदान पर फुटबॉल फील्ड, टेनिस कोर्ट व बास्केटबॉल कोर्ट के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि इनमें से किसी को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।

-8 लेन व 400 मीटर लंबे सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के लिए स्वीकृति मिल गई है। टैंडर प्रक्रिया के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

-हेमंत सुवीर, जिला खेल अधिकारी