
ऑटो चालक की ईमानदारी: यात्री का टेबलेट पुलिस थाने जाकर सौंपा
देवास. शहर के बालगढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उसके ऑटो में सवारी का टेबलेट रह गया था जिसे उसने औद्योगिक थाने पहुंचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पिता नामदेव भोंसले (38) निवासी मिल गेट के पास बालगढ़ ऑटो चलाता है। शुक्रवार को सुरेंद्र ने बायपास क्षेत्र से ग्राम मेंढकीचक जाने के लिए सवारी बैठाई, रास्ते में सवारी मोबाइल खरीदने के लिए उतर गई, चालक को देरी हो रही थी तो उसने कहा मैं जा रहा हूं। इसी दौरान ऑटो में सवारी का टेबलेट रह गया। चालक को जब इसका पता चला तो वो औद्योगिक थाने पहुंचा और पुलिस को टेबलेट दे दिया। उधर सवारी करने वाले ने ऑटो चालक के बारे मेंं पता लगाया और उससे संपर्क किया तो उसने कहा पुलिस को दे दिया है। बाद में वो शनिवार दोपहर पुलिस थाने पहुंचे। जिनका टेबलेट ऑटो में रह गया था उनका नाम नंदकिशोर पिता ओमप्रकाश पटेल निवासी मेंढकीचक है। टीआई अनिल शर्मा ने बताया तस्दीक के बाद टेबलेट पटेल को सौंप दिया गया। इससे पहले भी शहर व अंचल में लोगों ने पर्स, मोबाइल, लैपटॉप आदि मिलने पर संंबंधितों या फिर पुलिस को देकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। जिले के कन्नौद में पिछले दिनों पहले एक शिक्षिका फिर उनके कृषि विभाग से रिटायर पिता को बस में पर्स मिला था जिन्हें उनके मालिकों को सौंपा गया। एक बार सामान खोने या गिरने की स्थिति में फिर उसके मिलने की संभावना बहुत कम रहती है, ऐसे में जब ये वापस मिले तो मालिकों के चेहरे खिल गए।
Published on:
10 Apr 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
