
देवास. मध्य प्रदेश में सत्ता का नशा अब बीजेपी नेताओं के सर पर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला देवास है जहां बीजेपी के जिला महामंत्री ने आरटीओ को जमकर धमकाया और स्कूल बस पर कार्यवाही करने से रोका। हालांकि अधिकारी और नेता के बीच तीखी नोंक-झोंक होती रही।
दोनों के बीच गहमा गहमी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता महामंत्री ने आरटीओ को कहा कि ‘बस पर ऐसे कैसे कार्रवाई करोगे, आप करो, फिर मैं देखता हूं’दरअसल प्रदेश में स्कूल बसों को लेकर परिवहन विभाग जांच पड़ताल कर रहा है। देवास आरटीओ भी स्कूल बसों की फिटनेस, परमिट और जरूरी दस्तावेज की जांच कर रहा है।
जांच में जिन बसों के पास दस्तावेज नहीं मिले उनको चालान थमाया जा रहा है। वीडियो 6 सितंबर का बताया जा रहा है और घटना एबी रोड की है, आरटीओ ने पायोनियर पब्लिक स्कूल की बस को चेक करने के लिए रोका तो बस मानकों के अनुसार नहीं मिली।
परिवहन अधिकारी जया वसावा ने अधिकारियों को बस का चालान बनाने के निर्देश दिए तो बीजेपी के जिला महामंत्री राजेश यादव मौके पर पहुंच गए। चालान को लेकर राजेश यादव और जया वसावा के बीच जमकर मुंहवाद हुआ। गुस्साए राजेश यादव ने परिवहन विभाग अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने धमकी तक दे डाली। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बहस होती रही।
हालांकि घटना को लेकर बीजेपी जिला महामंत्री राजेश यादव ने सफाई देते हुए कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी अन्य प्राइवेट बसों पर कार्रवाई नहीं करते और स्कूल बसों पर ही जबरन कार्रवाई करते हैं। जिस बस को लेकर अधिकारी से बात हुई उस बस के पास सभी सर्टिफिकेट मौजूद थे।
Published on:
07 Sept 2022 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
