
भाजपा के देवास व खातेगांव प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन
देवास। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 30 अक्टूबर तक निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे है। जिले में सोमवार को दो नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। इसमें विधानसभा देवास-171 से भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार व खातेगांव विधानसभा-173 से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने नामांकन जमा किया। बागली, सोनकच्छ व हाटपीपल्या के लिए एक भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है। मंगलवार को दशहरा का अवकाश है। 25, 26, 27 को लगातार तीन दिन प्रत्याशी नामांकन जमा कर सकेंगे। इसके बाद 28 व 29 अक्टूबर को फिर शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल हो सकेगा।
पूजा-अर्चना के बाद नामांकन किया
देवास से भाजपा प्रत्याशी पवार ने सुबह 11.30 बजे शुभ मुहूर्त में समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रिर्टर्निंग अधिकारी बिहारी सिंह को नामांकन सौंपा। इस दौरान उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल भी थे। इससे पूर्व पवार ने माता टेकरी के सीढ़ी द्वार पहुंचकर पूजा-अर्चना की। नामांकन जमा करने के बाद पवार ने कहा कि माता के आशीर्वाद के साथ आज नामांकन दाखिल किया है। जनता की सेवा का जो संकल्प है उसे पूरा करे माताजी ऐसी प्रार्थना करते हुए आज यहां पर आए हैं।
26 को निकलेगी शर्मा की नामांकन रैली
खातेगांव। खातेगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शर्मा ने सोमवार को शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना करने के बाद पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी, मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, विधानसभा प्रभारी डॉ आरएन यादव के साथ रिटर्निंग अधिकारी प्रवीण प्रजापति को अपना नामांकन सौंपा। इसके बाद अब 26 को शर्मा समर्थकों के साथ रैली के रूप में नामांकन का दूसरा सेट जमा करने पहुंचेंगे। शर्मा ने बताया कि हम अपनी पूरी तैयारी के साथ जनता से आशीर्वाद की आकांक्षा लिए चुनावी मैदान में हैं।
Published on:
24 Oct 2023 01:20 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
