3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये अंधा कानून है’ गाना बजाते हुए साइकिल पर फ्लेक्स लगाकर घूम रहा युवक, देखें वीडियो

आबकारी विभाग के खिलाफ युवक ने खोला मोर्चा, साइकिल पर फ्लेक्स लगाकर, ये अंधा कानून है गाना बजाकर जता रहा अनोखा विरोध ।

less than 1 minute read
Google source verification
dewas.jpg

साइकिल पर फ्लेक्स लगाकर ये अंधा कानून है गाना बजाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहा युवक इन दिनों देवास में चर्चाओं का विषय बन गया है। रोजाना सड़क पर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन करने वाले इस युवक का नाम मिथुन सोलंकी है। मिथुन आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है और अब उसका आरोप है कि जब उसने अवैश शराब की बिक्री की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो उसे शराब ठेकेदार व उसके गुर्गे बार-बार धमकियां दे रहे हैं।

'ये अंधा कानून है' गाना बजाकर अनोखा विरोध
मिथुन सोलंकी नाम का युवक देवास शहर की चौराहों पर साइकिल पर फ्लैक्स लगाकर ये अंधा कानून है गाना बजाते हुए अक्सर देखा जा रहा है। मिथुन से जब इस विरोध का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि बलगड़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। जिसकी शिकायत उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर की गई थी। लेकिन उसकी शिकायत पर आबकारी द्वारा कुछ कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उसे कुछ लोगों व शराब ठेकेदार द्वारा धमकाया जा रहा हैं।

देखें वीडियो-

फ्लेक्स पर लिखे अधिकारियों के नाम
इतना ही नहीं मिथुन ने साइकिल पर जो फलेक्स लगाया है उसमें देवास आबकारी अधिकारी राजकुमारी मंडलोई और राजाराम रायकवार का नाम लिखा हुआ है और साथ ही ये भी लिखा है कि इन दोनों के राज में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है, हर दुकान पर शराब बेची जा रही है। मिथुन का ये भी कहना है कि उसने कलेक्टर व एसपी से भी शिकायत की थी मगर कहीं पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके कारण वो ये अंधा कानून है गाना बजाकर अपना विरोध जता रहा है।
देखें वीडियो-