
साइकिल पर फ्लेक्स लगाकर ये अंधा कानून है गाना बजाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहा युवक इन दिनों देवास में चर्चाओं का विषय बन गया है। रोजाना सड़क पर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन करने वाले इस युवक का नाम मिथुन सोलंकी है। मिथुन आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है और अब उसका आरोप है कि जब उसने अवैश शराब की बिक्री की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो उसे शराब ठेकेदार व उसके गुर्गे बार-बार धमकियां दे रहे हैं।
'ये अंधा कानून है' गाना बजाकर अनोखा विरोध
मिथुन सोलंकी नाम का युवक देवास शहर की चौराहों पर साइकिल पर फ्लैक्स लगाकर ये अंधा कानून है गाना बजाते हुए अक्सर देखा जा रहा है। मिथुन से जब इस विरोध का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि बलगड़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। जिसकी शिकायत उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर की गई थी। लेकिन उसकी शिकायत पर आबकारी द्वारा कुछ कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उसे कुछ लोगों व शराब ठेकेदार द्वारा धमकाया जा रहा हैं।
देखें वीडियो-
फ्लेक्स पर लिखे अधिकारियों के नाम
इतना ही नहीं मिथुन ने साइकिल पर जो फलेक्स लगाया है उसमें देवास आबकारी अधिकारी राजकुमारी मंडलोई और राजाराम रायकवार का नाम लिखा हुआ है और साथ ही ये भी लिखा है कि इन दोनों के राज में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है, हर दुकान पर शराब बेची जा रही है। मिथुन का ये भी कहना है कि उसने कलेक्टर व एसपी से भी शिकायत की थी मगर कहीं पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके कारण वो ये अंधा कानून है गाना बजाकर अपना विरोध जता रहा है।
देखें वीडियो-
Published on:
29 Aug 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
