16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 लाख की लागत से बनेगी सड़क

वार्ड 6 में हुआ सीसी रोड का भूमिपूजन

2 min read
Google source verification
dewas

खातेगांव. नगर परिषद खातेगांव द्वारा वार्ड 6 में बिजली ऑफिस से आरा मशीन तक सीसी रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक आशीष शर्मा के मुख्य आतिथ्य, सुरेन्द्र जैन अध्यक्ष नगर पालिका हरदा की अध्यक्षता में, डॉ. आरएन यादव, नरेन्द्र चौधरी, संतोष मंडलोई, रामेश्वर यादव प्रतिनिधि, कचरू पटेल, रामनारायण साहू के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। रोड की लागत लगभग 10 लाख रुपए है।
अतिथियों का स्वागत नपं अध्यक्ष निलेश जोशी, उपाध्यक्ष दीनदयाल रावडिय़ा, पार्षद नितिन विश्नोई, राजेश पर्ते, कमल कासलीवाल, पार्षद प्रतिनिधि संजय बंसल, मुकेश गिरी आदि द्वारा किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी ने परिषद के विकास कार्यों की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने नगर के मुख्य मार्गों का सीमेंटीकरण, तालाब सौंदर्यीकरण के साथ शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए हर वर्ग तक लाभ पहुंचाने व विकास कार्य को गति देने का प्रयास किया है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा जनप्रतिनिधि जनसमस्या को सुन समुचित समाधान की पहल करें। विकास कार्यों को जनता सर्वाधिक महत्व देती है। विकास कार्य, स्वच्छता अभियान की पहल की प्रभावशीलता के लिए परिषद को बधाई दी। परिषद तेजी से विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। विकास के क्षेत्र में हम नई ऊंचाईयों की तरफ अग्रसर हैं। विधानसभा चुनाव के समय मेरे द्वारा इस वार्ड में सीसी रोड निर्माण की घोषणा की गई थी, आज इस घोषणा को मूर्त रूप नगर परिषद खातेगांव द्वारा दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगर परिषद खातेगांव भाग ले रहा है। इसमें नगर के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने घर, वार्ड, मोहल्ले व सार्वजनिक स्थलों पर सफाई बनाए रखे। तभी हमारा नगर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 शहर बनेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में दौरान वार्ड 6 में स्वच्छता संबंधी जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई तथा उपस्थितजन को स्वच्छता की शपथ ईश्वर विश्नोई ने दिलाई।