23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौधरी कर रहे शक्तियों का दुरुपयोग: जोशी, ओछी राजनीति, झूठे आरोप लगा रहे-चौधरी

-हाटपीपल्या विधायक के खिलाफ कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर दिया आवेदन, कानूनी कार्रवाई की मांग, खाती समाज का उल्लेख करने पर समाज के पदाधिकारी नाराज

3 min read
Google source verification
चौधरी कर रहे शक्तियों का दुरुपयोग: जोशी, ओछी राजनीति, झूठे आरोप लगा रहे-चौधरी

चौधरी कर रहे शक्तियों का दुरुपयोग: जोशी, ओछी राजनीति, झूठे आरोप लगा रहे-चौधरी

देवास. भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सोमवार को हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जोशी ने हाटपीपल्या क्षेत्र के लोगों व कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचकर एसपी के नाम आवेदन सौंपा। इसमें हाटपीपल्या विधायक पर संवैधानिक शक्तियों के दुरुपयोग करने, भय-डर व असुरक्षा का वातावरण निर्मित करने सहित कई आरोप लगाए गए। खास बात यह रही कि जो आवेदन जोशी ने सौंपा उसमें भारतीय जनता पार्टी के शुभचिंतक व चंद्रवंशी खाती समाज के समाजजन व क्षेत्र के बंधुजन लिखा गया था। जबकि ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के नेता ज्यादा नजर आ रहे थे। उधर, विधायक चौधरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जोशी के पास कुछ काम नहीं बचा तो ओछी राजनीति कर झूठे आरोप लगा रहे हैं। वहीं जोशी द्वारा चंद्रवंशी खाती समाज का नाम आवेदन में लिखने पर खाती समाज ने नाराजगी जताते हुए एसपी को आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की।

विधायक के कृत्यों की जांच कर कानूनी कार्रवाई करें

सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे जोशी एसपी कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह बघेल, जनपद पंचायत देवास अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल सहित अन्य लोग थे। यहां आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया कि विधायक मनोज चौधरी संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। विधायक अन्य लोगों के आधारकार्ड से फर्जी सिम कार्ड का खरीदकर अनैतिक कार्य करते हैं। चौधरी ने साजिश के तहत धन कमाने के लिए चिटफंड कंपनी बनाई। इस कंपनी से उनके मित्रों ने करोड़ों रुपए की ठगी की। ठगी के आरोपी को विधायक के भोपाल के सरकारी बंगले से सितंबर 2022 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हाटपीपल्या क्षेत्र में जमीनों की सौदेबाजी में विधायक का अनुचित हस्तक्षेप रहता है। बीएनपी, हाटपीपल्या व बरोठा थाने पर थाना प्रभारी स्वजातीय बंधु को नियुक्त करवाया। एक टीआई के साथ मिलकर विधायक ने कई असंवैधानिक कृत्य किए। साथ ही लिखा कि विधायक ने दूसरा विवाह किया लेकिन जानकारी नामांकन पत्र में नहीं लिखी।

मैं स्वच्छ राजनीति करता हूं

उधर, हाटपीपल्या विधायक चौधरी ने भाजपा कार्यालय पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति गालीगलौज वाले ऑडियो की बात कर रहा है वो बहुत पुराना है। उसे अब राजनीतिक रंग दिया जा रहा। आज जोशी के नेतृत्व में जो लोग ज्ञापन देने गए थे उसमें कांग्रेस के लोग शामिल थे। ज्ञापन में नीचे लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के शुभचिंतक। पहले ये तो बताओ आप किस पार्टी, किस समाज के हो। मैं स्वच्छ राजनीति करता आया हूं। जोशी विधायक रहे और कोई काम क्षेत्र में नहीं किए। सतवास चुनाव हम जीत गए तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। ओछी और हल्की राजनीति की जा रही है। हमने काम करने पर विश्वास किया है। ये जब हारकर चले गए तो अर्नगल बातों को लेकर आरोप लगा रहे हैं। अगर चुनाव के लिए ये सब कर रहे हैं तो आने वाले चुनाव में मैदान में आ जाएं। जनता के बीच अगर हमने काम किए हैं तो हमें आशीर्वाद मिलेगा और इन्होंने काम किया तो इन्हें मिलेगा। जो भी आरोप लगाए गए हैं वो मनगढ़ंत व निराधार है।

समाज के नाम का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

उधर जोशी द्वारा चंद्रवंशी खाती समाज के नाम का उपयोग करने पर समाज के लोगों ने जिलाध्यक्ष डालचंद कलमोदिया के नेतृत्व में एसपी संपत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष डालचंद कलमोदिया ने कहा कि समाज के चंद लोग जो उनके साथ में थे वह समाज के किसी भी पद पर आसीन नहीं है। राजनीति से प्रेरित होकर इन लोगों ने समाज और विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य किया जा रहा है। ज्ञापन में उक्त लोगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी कि खाती समाज द्वारा इन पर मानहानि का दावा भी पेश किया जाएगा। युवा संगठन जिलाध्यक्ष लड्डूमल चौधरी, हरिद्वार धर्मशाला के अध्यक्ष रमेश पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, अर्जुन चौधरी, गणेश पटेल, शिवम चौधरी सहित समाजजन उपस्थित थे।