
डेंजर जोन सिया में सडक़ हादसा: ट्रक से भिड़ा कंटेनर, चालक-सहायक घायल
देवास/सिया. एबी रोड पर सडक़ हादसों के लिहाज से डेंजर जोन में शामिल सिया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बार फिर से हादसा हो गया। सुबह करीब 5 बजे के आसपास एक कंटेनर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गया। जोरदार भिड़ंत से कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सहित सहयोगी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई, लोगों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल रवाना किया गया। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में शहर व अंचल में आधा दर्जन से अधिक सडक़ हादसे हो चुके हैं जिनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं। गुरुवार को इंदौर-बैतूल हाइवे पर दो व सोनकच्छ क्षेत्र में एक हादसा हुआ था जिसमें वाहन पलट गए थे।
थानों में रोजाना हो रही कायमी
शहर के पांचों थाना क्षेत्र व अंचल के थानों में सडक़ हादसों से जुड़े केस दर्ज हो रहे हैं। कहीं पर हादसे तो कहीं पर मर्ग कायमी हो रही है। वहीं कुछ मामलों में वाहन की पहचान होने पर चालक के खिलाफ धारा 304-ए के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं।
गंजपुरा मार्ग पर श्मशान घाट के समीप बालू रेत से भरा डंपर पलटा
सोनकच्छ. समीपस्थ ग्राम सांवेर से कालीसिंध नदी के किनारे गंजपुरा जाने वाले सीमेंट कांक्रीट के मार्ग पर बालू रेत से भरा हुआ डंपर (आरजे09जेडी6318) अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त डंपर मुख्य मार्ग से कालीसिंध नदी के पुल के पास से ग्राम गंजपुरा में बालू रेत भरकर जा रहा था तभी अचानक थोड़ी दूरी पर श्मशान घाट के समीप डंपर के एक तरफ के टायर रोड को चीरते हुए नाले के अंदर जा घुसे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। थोड़ी देर में आसपास से गुजरने वाले लोगों द्वारा ड्राइवर को बाहर निकाल लिया गया।
Updated on:
19 May 2023 01:09 pm
Published on:
19 May 2023 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
