13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजी-रोटी की आस में देवास आई महिला की सडक़ हादसे में मौत, बुजुर्ग परिजन के पैर छूकर किशोरी फंदे पर लटकी

रसूलपुर क्षेत्र में हुआ था सडक़ हादसा, शाजापुर जिले की निवासी थी, टॉपरी में रहती थी परिवार के साथ, उधर फंदे पर लटकने वाली किशोरी अमोना निवासी

less than 1 minute read
Google source verification
रोजी-रोटी की आस में देवास आई महिला की सडक़ हादसे में मौत, बुजुर्ग परिजन के पैर छूकर किशोरी फंदे पर लटकी

रोजी-रोटी की आस में देवास आई महिला की सडक़ हादसे में मौत, बुजुर्ग परिजन के पैर छूकर किशोरी फंदे पर लटकी

देवास. रोजी-रोटी की आस में करीब डेढ़-दो माह पहले देवास आई एक महिला को एबी रोड पर शहर से बाहर रसूलपुर बायपास चौराहा क्षेत्र में गुरुवार रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉॅक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पीएम रूम भिजवाया गया। बाद में महिला की शिनाख्त शाजापुर जिले की निवासी के रूप में हुई। मामले में औद्योगिक पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के ग्राम खाटसुर के रहने वाली स्वाति उर्फ सुनीता सोलंकी देवास में मजदूरी करने आई थी। रात को उसको कीस अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि महिला रसूलपुर बायपास पर टापरी बनाकर परिवार के साथ रहती थी। महिला के पति का नाम राजाराम सोलंकी बताया जा रहा है।
अमोना में किशोरी दुपट्टे से फंदा बनाकर लटकी
अमोना क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की एक किशोरी गुरुवार को दिन में मकान के ऊपरी हिस्से में टीन शेड के नीचे दुपट्टे से फंदा बनाकर लटक गई। उसने जान क्यों दी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। औद्योगिक थाना टीआई अजय चानना ने बताया प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि परिवार में कोई बुजुर्ग परिजन बीमार हैं, किशोरी ने उनके पैर छुए और मकान के ऊपरी हिस्से में गई और फिर फंदे पर लटक गई, परिजन भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं कि किशोरी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। किशोरी का एक बड़ा भाई व एक छोटी बहन है।