देवास

देवास में हादसा: खेल-खेल में बाल्टी में गिरकर डूब गई मासूम

-एबी रोड पर अनाज मंडी क्षेत्र की घटना, बीएनपी पुलिस ने मर्ग किया कायम

less than 1 minute read
देवास में हादसा: खेल-खेल में बाल्टी में गिरकर डूब गई मासूम

देवास. एबी रोड पर अनाज मंडी क्षेत्र में एक हादसा रविवार दोपहर हो गया। यहां खेल-खेल में एक साल की एक मासूम पानी से भरी बाल्टी में डूब गई। जब तक मां को पता चला तब देर हो चुकी थी, आसपास के लोग बालिका को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। मामले में बीएनपी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में बालिका मुस्कान खेलते समय पानी की बाल्टी में गिर गई। उस दौरान उसकी मां घर के समीप कुछ काम कर रही थी। कुछ देर बाद जब उसने देखा तो हादसे का पता चला, इसके बाद चीख पुकार मची, आसपास से लोग एकत्रित हुए। बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक सांसे टूट चुकी थीं। एएसआई प्रदीप राय ने बताया जिस समय हादसा हुआ उस समय बालिका के पिता जीवन घर पर नहीं थे। मामले में मर्ग कायम किया गया है।
हौद मेें डूबने से हो चुके हैं कई हादसे
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों इस साल व पिछले साल हौद में डूबने से मौत के कई हादसे हो चुके हैं। देवास ग्रीन्स कॉलोनी में खेल-खेल में एक बालक निर्माणाधीन मकान में हौद में गिर गया था, कुछ ही देर में उसे निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच के बाद नाहर दरवाजा पुलिस ने निर्माणाधीन मकान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। हालांकि केस दर्ज करने में काफी समय लग गया था क्योंकि मकान मालिक किसी अन्य जिले में नौकरी करता था।

Published on:
04 Dec 2022 05:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर