देवास

देवास में पुलिस ने ढूंढ निकाली चोरी हुई पालतू बिल्ली, बच्चे आवेदन लेकर पहुंचे थे कोतवाली

-सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, एक साल पहले जिला अस्पताल से चोरी बालिका के मामले में भी गंभीरता दिखाते

less than 1 minute read
देवास में पुलिस ने ढूंढ निकाली चोरी हुई पालतू बिल्ली, बच्चे आवेदन लेकर पहुंचे थे कोतवाली

देवास. नाबालिग बालिकाओं के मामले को छोड़ दिया जाए तो अलग-अलग कारणों के चलते गुमशुदगी के मामलों में कार्रवाई करने में सुस्त रहने वाली पुलिस ने देवास में बिल्ली के एक चोरी हुए बच्चे को खोज निकाला है। खास बात यह है कि जिसने बिल्ली चुराई थी उसका भी पता चल गया लेकिन फरियादी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार मुख्य शहर के तीन बत्ती चौराहा क्षेत्र में रहने वाले तनवीर शेख का परिवार बिल्लियां पालने का शौकीन है। कुछ दिन पहले उनकी एक पालतू बिल्ली चोरी हो गई थी। उन्होंने अपने स्तर से उसकी तलाश भी की लेकिन पता नहीं चला। बिल्ली चोरी हो जाने के कारण परिवार के बच्चे भी उदास थे, इसके बाद तनवीर शेख ने बच्चों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर बिल्ली का बच्चा चोरी हो जाने के संबंध में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि नई आबादी क्षेत्र मेंं एक व्यक्ति के यहां कुछ दिन पहले बिल्ली लागई गई है जहां आसपास के बच्चे उसे देखने पहुंच रहे हैं। इसके बाद फरियादी से संपर्क कर बिल्ली दिखाई गई तो उन्होंने उसे पहचान लिया। इसके बाद बिल्ली को फरियादी के सुपुर्द कर दिया गया। टीआई दीपक यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा यह बच्चों का भावनात्मक मुद्दा था, हमने आवेदन मिलने के बाद तुरंत खोजबीन शुरू कर दी थी। उधर इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है जिसमें पिछले जिला अस्पताल से चोरी हुई बालिका के मामले का जिक्र है। तमाम प्रयासों के बाद इस मामले में कोतवाली पुलिस कुछ भी सुराग नहीं लगा सकी थी।

Published on:
05 Jul 2023 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर