
गरम मसाला होटल सेक्स रैकेट: मालिक सहित देवास-कमलापुर के 6 लोगों पर केस, देवास-शिप्रा की दो महिला भी आरोपी
देवास. मुख्य शहर के बीचोबीच बस स्टैंड के समीप होटल गरम मसाला में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने किया। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस की टीम दोपहर बाद पहुंची जहां तलाशी के दौरान अलग-अलग कमरों से 8 युवतियों व 6 युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। होटल से कुछ रुपयों सहित आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पकड़े गए युवक-युवतियों को कोतवाली थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। रात तक पुलिस मामले में एफआईआर की प्रक्रिया चल रही थी। उधर शाम को तहसीलदार सपना शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कोतवाली टीआई दीपक सिंह यादव व फोर्स की मौजूदगी में होटल को सील करवा दिया।
इन आरोपियों पर दर्ज हुआ केस
कोतवाली टीआई यादव ने बताया मामले में आरोपी महेश निवासी दिनका जिला शाजापुर, भगवान सिंह तंवर निवासी आक्याखेड़ी, कृष्णपाल पंवार निवासी मुडक़ा, सुमेर डावर, श्याम डावर निवासी कमलापुर सहित होटल संचालक दिर्घेश त्रिवेदी निवासी सर्वोदयनगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर इसी मामले में दो महिला नीतू निवासी बालाजीनगर व सुमन निवासी शिप्रा पर भी केस दर्ज किया गया है। धारा 370, 342, अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पिछले माह रसूलपुर बायपास क्षेत्र में होटल प्रिंस पर औद्योगिक पुलिस ने दबिश देकर करीब डेढ़ दर्जन युवक-युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था। इस मामले में सिर्फ युवकों को आरोपी बनाया गया था। प्रिंस होटल व गरम मसाला होटल के संचालकों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की जानकारी सामने आई है, इसीलिए पुलिस इन पर पहले कार्रवाई नहीं कर पाई थी, जबकि सेक्स रैकेट लंबे समय से चल रहे थे।
Published on:
12 Jul 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
