
बड़वाह रोड पर मिर्जापुर मेंं बनेगा उदयनगर कॉलेज भवन, अभी चल रहा हाईस्कूल में
देवास. जिले में कोई भी सरकारी कॉलेज स्वयं के भवन से विहीन नहीं रहेगा। उदयनगर व पीपलरावां में वर्तमान मेंं स्कूल भवनों में चलने वाले कॉलेजों के भवन के लिए कई साल से जमीन की प्रक्रिया फाइनल नहीं हो पा रही थी। पिछले दिनों इन दोनों ही जगहों पर जमीन चिन्हित होने के बाद अब भवन निर्माण की आस जगी है। पूरे जिले के 13 सरकारी कॉलेजों में उदयनगर व पीपलरावां ही ऐसे कॉलेज हैं जिनके पास खुद का भवन अब तक नहीं है। स्कूलों के भवनों में इनका संचालन होने के कारण कई दिक्कतों का सामना कॉलेज प्रबंधन व विद्यार्थियों को करना पड़ रहा है।
उदयनगर से डेढ़ किमी दूर 4.03 हेक्टेयर जमीन मिली
वर्ष 2020 में उदयनगर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन कॉलेज की स्वीकृति दी गई थी। जब स्वीकृति मिली थी तक नवीन शिक्षा सत्र के प्रवेश की अधिकांश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी। इसके बावजूद लीड केपी कॉलेज के प्रयासों से एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई और काफी प्रवेश हो गए थे। भवन की सुविधा नहीं होने के कारण कॉलेज वर्तमान में हाईस्कूल भवन में संचालित हो रहा है। नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी जिसे अंतत: मिर्जापुर में फाइनल किया गया है जो बड़वाह रोड पर है। यह भूमि करीब 4.30 हेक्टेयर के आसपास है।
पीपलरावां कॉलेज के लिए जमीन करीब 5 साल बाद मिली
जिले के पीपलरावां में कॉलेज करीब 5 साल पहले स्वीकृत हुआ था। तभी से यह स्कूल के भवन में संचालित हो रहा है, कॉलेज भवन के लिए कई बार जमीन देखी गई लेकिन पिछले दिनों ही फाइनल हो पाई है। यह जमीन सुरजना रोड पर पीपलरावां बस स्टैंड से करीब ढाई किमी दूर चिन्हित हुई है जो 2.67 हेक्टेयर के आसपास है।
वर्जन
ग्राम मिर्जापुर में जमीन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करके उदयनगर कॉलेज भवन के लिए आवंटन किया जा चुका है।
-एसआर सोलंकी, एसडीएम बागली।
पूर्व में तहसील भवन के लिए थी इस जमीन की चर्चा
कुछ साल पहले जब उदयनगर को तहसील का दर्जा मिला था तो मिर्जापुर की उक्त भूमि को तहसील भवन के लिए आवंटित करने की चर्चा चली थी, हालांकि तहसील उदयनगर में ही संचालित हो रही है। अब इस जमीन को कॉलेज भवन के लिए आवंटित किया गया है।
निर्धारित अवधि में नहीं आई थी कोई आपत्ति
मामले में एसडीएम बागली द्वारा पटवारी हल्का क्रमांक-66 के पटवारी, राजस्व निरीक्षक से जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया, ग्राम पंचायत मिर्जापुर द्वारा पारित ठहराव प्रस्ताव प्राप्त किया गया था। इसके बाद विज्ञप्ति का प्रकाशन किया गया, निर्धारित अवधि में कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई थी। यह भूमि सर्वे क्रमांक-100 में 2.33 हेक्टेयर व सर्वे क्रमांक 98 में 1.80 हेक्टेयर है।
Published on:
07 Jan 2023 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
