
सीएम राइज स्कूल...दो कैम्पस-दो शिफ्टों में संचालन फिर भी कम पड़ रहे कक्ष, शिक्षकों के पद भी खाली
देवास. निजी स्कूलों की तर्ज पर हाइटेक सरकारी स्कूलों के रूप में संचालित होने वाले सीएम राइज स्कूलों की सुविधाएं पूरी तरह से धरातल पर आने में अभी काफी समय लग सकता है। जिला मुख्यालय के बालगढ़ स्थित सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। यहां पर करीब 693 विद्यार्थी दर्ज हैं। दो अलग-अलग कैम्पस हैं, इसके बावजूद जगह की कमी के कारण स्कूल का संचालन दो शिफ़्ट में करना पड़ रहा है फिर भी दिक्कत दूर नहीं हो रही है। इसके अलावा बच्चों की दर्ज संख्या के हिसाब से 15 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की और दरकार है। इनके पद भरने के लिए भी शासन स्तर से प्रयास नहीं हो रहे हैं। यह हाल तब हैं जबकि जिला मुख्यालय देवास के सीएम राइज को प्रदेश के 25 प्राथमिकता वालों की सूची में शामिल किया गया है। हालांकि यहां काफी सुविधाओं की शुरुआत हो चुकी है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियां भी चल रही है जिनसे उनको काफी कुछ अलग से सीखने को मिल रहा है। कैम्पस-1 में छठी से बारहवीं तक जबकि कैम्पस-2 में प्रावि स्तर की कक्षाओं का संचालन हो रहा है।
यह स्थिति है उपलब्ध स्टॉफ की
सीएम राइज स्कूल में वर्तमान में प्राचार्य देवेंद्र बंसल के अलावा करीब एक दर्जन उच्च माध्यमिक शिक्षक हंै जबकि 8 की और जरूरत है। वहीं 8 माध्यमिक शिक्षक हैं जबकि 7 की और आवश्यकता है। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक तीन ही हैं, 5 की और जरूरत है। इसके अलावा गैर शैक्षणिक स्टॉफ की भी आवश्यकता है। कुछ विषयों व नृत्य, संगीत आदि में अतिथि शिक्षकों का सहयोग लिया जा रहा है।
रोजाना हो रही मॉनिटरिंग व ऑनलाइन इंट्री
सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य बंसल ने बताया भोपाल से मिले निर्देशों के पालन में रोजाना कक्षाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके बाद इसकी ऑनलाइन इंट्री भी हो रही है। रोजाना मॉर्निंग मीटिंग का आयोजन होता है जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिनभर में क्या करना है, यह तय हो जाता है।
वर्जन
सीएम राइज स्कूल भवन के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है, आगे की प्रक्रिया भोपाल स्तर से होना है। स्टॉफ आदि के लिए भी वरिष्ठ स्तर से प्रावधान होना है। वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से कक्षाओं का सुचारु संचालन किया जा रहा है।
-एचएल खुशाल, डीईओ देवास।
फिलहाल ये सुविधाएं हैं स्कूल में
-कक्षा 6ठी से 12वीं तक स्मार्ट क्लासेस।
-लर्न बाय फन मेथर्ड से अध्यापन।
-गायन, वादन, कराते, योग आदि गतिविधियां।
-शाम को सर्कल टाइम में स्टॉफ से चर्चा कि आज के दिन में क्या अच्छा रहा,
क्या सुधार हो सकता है।
-बोर्ड ऑफ एप्रिसिएशन लगा है। बच्चों को दिनभर में क्या अच्छा लगा, उसको सराहते हैं, धन्यवाद करते हैं।
Published on:
05 Mar 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
