
स्मार्ट टीवी से पढ़ाई कर विद्यार्थी हो रहे स्मार्ट...अध्यापन का तरीका बदलने से रुचि बढ़ी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे
देवास. जिले के सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाने के लिए कुछ माह पहले दानदाताओं से सहयोग से कलेक्टर ऋषव गुप्ता के प्रयासों से मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल के तहत एकत्रित की गई स्मार्ट टीवी का उपयोग सार्थक साबित हो रहा है। अध्यापन का तरीका बदलने से जहां विद्यार्थियों की रुचि बढ़ी है वहीं अपने स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी उनको मदद मिल रही है। स्कूलों में स्मार्ट टीवी से अध्यापन बेहतर तरीके से हो रहा है। वहीं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मावि अमोना, मावि करनावद, मावि संदलपुर को स्मार्ट टीवी सहित कंप्यूटर (ऑल इन वन सिस्टम) भी उपलब्ध करवाए गए हैं, इनका उपयोग भी कक्षाओं व ऑफिस कार्य में किया जा रहा है।
सुबह से लेकर शाम तक चलती है स्मार्ट कक्षा
शहर के माध्यमिक विद्यालय अमोना में एक कक्ष में स्मार्ट कक्षा का इंतजाम किया गया है। यहां सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक लगातार स्मार्ट कक्षा चलती है जिसमेंं समय-समय पर विद्यार्थी कक्षावार बदलते रहे हैं। प्रधानाध्यापक गिरीश तिलवणकर ने बताया सातवीं व आठवीं में 80-80 से अधिक विद्यार्थी होने के कारण इनके दिन अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। करीब एक माह से कक्षाएं व्यवस्थित व नियमित चल रही हैं। इस कक्ष की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे ही सैकड़ों स्कूलों मेंं स्मार्ट कक्षाओं का संचालन हो रहा है।
विकासखंडवार स्कूलों, स्मार्ट टीवी की स्थिति
विकासखंड प्रावि व मावि इंस्टाल टीवी प्रतिशत
देवास 285 230 80.70
टोंकखुर्द 132 132 100
सोनकच्छ 233 185 79.39
बागली 422 287 68.10
कन्नौद 328 328 100
खातेगांव 269 207 76.95
योग 1669 1369 82.04
(आंकड़े 15 अगस्त तक की स्थिति में।)
वर्जन
स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई की मॉनिटरिंग की जा रही है। कुछ स्कूलों में तेज बारिश में स्मार्ट टीवी कक्ष में पानी टपकने संबंधी जानकारी मिलने पर सुधार कार्य करवाया गया है।
-एचएल खुशाल, डीईओ देवास।
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट, ओलंपियाड, नवोदय प्रवेश की तैयारी
अभियान की जिम्मेदारी संभालने वाले व डाइट कॉलेज प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना ने बताया स्मार्ट टीवी के माध्यम से विद्यार्थियों की कक्षाओं की सामान्य पढ़ाई के साथ ही राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट, ओलंपियाड, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करवाई जा रही है। विद्यार्थी इनसे जुड़े वीडियो को गंभीरता से देखकर कॉपी में नोट करते हैं। कई स्कूलों में स्मार्ट कक्षा वाले कक्ष में बोर्ड भी लगाया गया है, जिस टॉपिक पर विद्यार्थियों को दिक्कत आती है उसे बोर्ड पर शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा समझाया जाता है।
Published on:
20 Aug 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
