2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में सामूहिक आत्महत्या से हड़कंप, माता-पिता-बेटी की मौत, एक बेटी की हालत गंभीर

Dewas Family Suicide News : मध्यप्रदेश के देवास जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धोबघट्टा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर का सेवन कर लिया, जिससे माता-पिता व एक बेटी की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Dewas Family Suicide News

Dewas Family Suicide News (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Dewas Family Suicide News : मध्यप्रदेश के देवास जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धोबघट्टा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर का सेवन कर लिया, जिससे माता-पिता व एक बेटी की मौत हो गई। एक बेटी की हालत गंभीर है। उसका इंदौर के समीप खुड़ैल स्थित निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार धोबघट्टा निवासी राधेश्याम कन्नौजे (51), पत्नी रंगू बाई (47), बेटी रेखा (16) व आशा (14) ने शनिवार रात खेत पर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और सभी को निजी अस्पताल ले गए। वहां रविवार रात करीब 1 बजे राधेश्याम की मौत हो गई। सोमवार को पीएम के बाद राधेश्याम(Dewas Family Suicide News) का शव परिजनों को सौंप दिया गया, उसका सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को रंगूबाई व आशा की मौत हो गई। फिलहाल दोनों का पीएम नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- जुए में हार गया पत्नी, कर्ज उतारने 3 बार दोस्त को सौंपा, आपबीती सुन दंग रह गई पुलिस

रेखा की हालत भी गंभीर है

उधर, रेखा की हालत भी गंभीर है, उसका उपचार जारी है। अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर खुड़ैल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। उदयनगर पुलिस भी खुड़ैल थाने पहुंची है। उदयनगर थाना प्रभारी सुनीता कटारा ने बताया कि चार लोगों ने जहर का सेवन किया था। तीन की मौत हुई है।

बेटा लापता, परिवार था परेशान

ग्रामीणों के मुताबिक, राधेश्याम(Dewas Family Suicide News) का बेटा पप्पू किसी युवती को लेकर कहीं चला गया था। युवती के परिजन लगातार पप्पू की तलाश कर रहे थे और परिवार पर दबाव बना रहे थे। इसी मानसिक तनाव के चलते राधेश्याम का परिवार परेशान था। वहीं, सामाजिक तौर पर भी राधेश्याम के परिवार से लोगों ने दूरियां बना ली थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सामाजिक बहिष्कार और शर्मिंदगी के चलते परिवार ने इतना बड़ा कदम उठाया।