13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन मिलेगा शादी का सर्टिफिकेट

- निगम में विवाह पंजीयन की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ - जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन करने के बाद दूसरा बड़ा कदम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Jan 03, 2017

dewas

dewas



देवास.
बस एक बार नवदंपती को फिजिकल वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके बाद शादी का सर्टिफिकेट घर बैठे ऑनलाइन ही निकाल सकेंगे। नगर निगम ने नए साल के मौके पर नई पहल करते हुए विवाह पंजीयन ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ कर दिया। महापौर सुभाष शर्मा ने जन्म-मृत्यु कार्यालय कक्ष मे विवाह पंजीयन ऑनलाइन सुविधा शुरू करने के साथ ही एमजी रोड निवासी अभिषेक चौधरी एवं सुरभि चौधरी को विवाह प्रमाणपत्र सौंपा।

नई सुविधाओं में निगम में विवाह पंजीयन के लिए वर-वधू अपना पंजीयन निगम की वेबसाइट 'स्रद्वष्स्रद्ग2ड्डह्य.शह्म्द्दÓ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में अनिवार्य दस्तावेज भी ऑनलाइन करना होगा। जिसकी जांच के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। महापौर शर्मा ने बताया कि निगम पहले ही जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर चुका है।


कमी होने पर भेजेंगे एसएमएस

दस्तावेजों में कोई कमी पाए जाने या सही होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से आवेदक दंपती को दी जाएगी। किसी व्यक्ति गलत दस्तावेज के साथ जानकारी दी जाती है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। सही दस्तावेज पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन करके विवाह प्रमाण-पत्र देने की कार्रवाई की जाएगी। निगम सीमा क्षेत्र मे विवाह होने के प्रमाणों में शादी का फोटो, तारीख, विवाह स्थल का नाम आदि शामिल रहेंगे। निगम की वेबसाइट पर विवाह पंजीयन में लगने वाले दस्तावेज, शर्तें, फीस एवं नियमों की जानकारी ली जा सकती है। इस मौके पर निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह, एमआईसी सदस्य सत्यनारायण वर्मा, उपायुक्त परमेश जलोटे, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास आदि उपस्थित रहे।




ये भी पढ़ें

image