दस्तावेजों में कोई कमी पाए जाने या सही होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से आवेदक दंपती को दी जाएगी। किसी व्यक्ति गलत दस्तावेज के साथ जानकारी दी जाती है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। सही दस्तावेज पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन करके विवाह प्रमाण-पत्र देने की कार्रवाई की जाएगी। निगम सीमा क्षेत्र मे विवाह होने के प्रमाणों में शादी का फोटो, तारीख, विवाह स्थल का नाम आदि शामिल रहेंगे। निगम की वेबसाइट पर विवाह पंजीयन में लगने वाले दस्तावेज, शर्तें, फीस एवं नियमों की जानकारी ली जा सकती है। इस मौके पर निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह, एमआईसी सदस्य सत्यनारायण वर्मा, उपायुक्त परमेश जलोटे, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास आदि उपस्थित रहे।