
नानासा में रोड पर पड़े मिले नोट, ग्रामीणों में हड़कंप
देवास/कन्नौद। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे स्थित ग्राम ननासा के पास किसी शरारती तत्व ने मारूति वेन से 100 रुपए के साथ 10 व 20 के नोट चलती गाड़ी से फेंक दिए, जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल कन्नौद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर जाकर नोटों को सेनिटाइजर कर सावधानीपूर्वक पलास्टिक की थेली में जब्त कर मारुति वैन की तलाश शुरू कर दी। घटना गुरुवार सुबह की है। स्थानीय युवक ने पुलिस को बताया कि वो अपनी गाय की बछड़ी को लेकर जा रहा था, उसी दौरान कन्नौद से खातेगांव की और जा रही मारुति वैन में सवार युवकों ने चलती गाड़ी से पैसे फेंके। जिसमे 10, 20, 100 के नोट थे। युवक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नोटों को सैनिटाइज करके जब्त कर लिया और मारुति वैन की तलाश शुरू कर दी। बता दे कि कोरोना वायरस के चलते लोगों में भय व्याप्त है जिसके बावजूद नोट फेंकने वाली घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पहले देवास शहर में भी सड़क पर नोट फेंकने की घटनाएं घट चुकी है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। घटना स्थल पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी और जांच अधिकारी भी पहुंच गए थे।
शरारती तत्वों द्वारा मारुति वेन से नोट फंेकने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर नोट जब्त कर लिए है कुल 16 0 रुपए थे। मारुति वैन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है और जाच जारी है ।
जयराम चौहान, थाना प्रभारी कन्नौद जिला देवास
Published on:
24 Apr 2020 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
