
बारिश के साथ ही मुसीबत बनें कच्चे रास्ते, सीवरेज ने भी परेशानी बढ़ाई
देवास। शहर में तेज बारिश ने एक बार फिर से कई वार्डों के रहवासियों को मुसीबत में डाल दिया है। कई जगह पर मार्ग बने ही नहीं तो कई जगह सीवरेज के लिए खोदे गए मार्ग अब बारिश होते ही धंस गए हैं। हर साल बारिश के साथ ही वार्डों के रहवासियों की मुसीबत शुरू हो जाती है। कई बार धरना प्रदर्शन के बाद भी बात नहीं बनी व लोगों ने भोपाल तक शिकायत करी। तेज बारिश के बाद वार्ड 21 गंगानगर, ओम साईं विहार कॉलोनी ओर अनिलश्री नगर के लोग परेशान हो गए हैं।
लोगों के घरों के सामने कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। घर से लोगों का निकलना भी बारिश के बाद मुश्किल हो गया है। रहवासियों का कहना है कि बारिश के बाद कीचड़ के चलते कालोनी में दूध, सब्जी तक नहीं आ पा रहा है। पूर्व में भी कांग्रेस नेता अक्षय बाली द्वारा सड़क निर्माण और कीचड़ की समस्या को लेकर कॉलोनी की मुख्य सड़क पर गड््ढा खोदकर 6 घंटे की समाधि ली गई थी और एबी रोड पर चक्काजाम किया जा चुका है उसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस वर्ष भी पहली बारिश में गंगानगर के मुख्य मार्गों पर कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया है, जिससे रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाराज रहवासियों ने दो दिन के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
रामचंद्र नगर में भी खुदी सड़कों से लोग परेशान शहर के गायक देवेन्द्र पंडित ने बताया कि एबी रोड से लगी हुई कॉलोनी रामचंद्र नगर की स्थिति नर्क से भी ज्यादा बदतर हो रही है। रामचंद्र नगर में कई बार सीमेंटीकरण मार्ग का उद्घाटन हो चुका है, लेकिन आज तक सीमेंटीकरण कार्य नहीं हुआ है। चुनाव के समय हर पार्टी के नेता केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं। रामचंद्र नगर में जगह जगह बड़े बड़ें गड्डे हो रहे हैं। दो दिन की बारिश में कीचड़ के कारण निकलना मुश्किल हो रहा है। गंदगी एवं सुअरों के कारण कोरोना वायरस सहित अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है जिससे कि कालोनीवासी भयभीत है। अब बारिश का मौसम आने वाला है अगर दो दिन में यह हाल तो बारिश में क्या होगा, यह डर भी कालोनीवासियों को डरा रहा है। कालूखेड़ी मार्ग पर कीचड़ में तब्दीलबारिश ने शहर में अव्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। कालूखेड़ी बजरंग कॉलोनी में पानी निकासी न होने के कारण सड़क पर कीचड़ फैल गया।
वार्ड 5 के रहवासियों ने कई बार आवेदन देने के बावजूद भी रोड की समस्या का निराकरण नहीं हुआ। बीएनपी गेट से लेकर कालूखेड़ी मार्ग इतना खराब हो चुका है कि यहां से पैदल तो पैदल गाडिय़ां भी नहीं निकल पा रहे हैं। जल्द से जल्द अगर निराकरण ना हुआ तो वार्डवासी द्वारा बड़ा आंदोलन कर चक्काजाम व घेराव किया जाएगा। वार्ड के रहवासी बद्रीलाल, मदनलाल वर्मा, भेरूसिंह दरबार, ईश्रसिंह दरबार, हरिनारायण टेलर, सुभाष पंडित, जीवन सरवन, कन्हैयालाल, कैलाश परिहार, सुभाष पंडित, रामेश्वर मालवीय सहित समस्त लोगों ने समस्या का निराकरण न होने पर चक्काजाम व आंदोलन करने की चेतावनी दी है। झुग्गी बस्ती में घुसा पानी जनसाहस संस्था ने की मदद4 जून को अचानक आई बारिश के कारण पुलिस की पाठशाला के पास शिवशक्ति ग्राउंड की झुग्गी.झोपडिय़ों में पानी घुस गया। जिससे कुछ झुग्गियों का बहुत सा घरेलू सामान गीला हो गया तथा झुग्गीवासियों की हालत खराब हो गई। स्थिति का पता चलते ही जनसाहस संस्था के करण राठौर से संपर्क करके समस्याओं से अवगत कराया वे सांसद महेन्द्र सोलंंकी के साथ इटावा की कुछ झुग्गियों में बरसाती वितरित कर रहे थे। वे तत्काल सांसद एवं सब इंस्पेक्टर लीला सोलंकी की टीम को लेकर पहुंचे एवं समस्त झुग्गियों में जन साहस संस्था की और से झुग्गीवासियों को सांसद महेन्द्र सोलंकी के कर कमलों द्वारा बारिश से बचाव हेतु बरसाती पन्निया वितरित की। झुग्गी वासियों सांसद को पास के नाले की समस्याओं से अवगत कराया तो उन्होंने समस्याओं का तत्काल निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ देवास विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
Published on:
06 Jun 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
