
स्कूल जाने के डर से भागा था: देवास में मिला बालक आष्टा का निकला, भेज दिया गया था बालगृह उज्जैन
देवास. लापता हुए नाबालिक बालक एवं बालिकाओं की तलाश के लिए मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत देवास सहित अन्य जिलों में पुलिस को काफी सफलता मिल रही है। एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र राठौर के नेतृत्व मे चौकी अमलाहा पुलिस की टीम ने एक बालक को खोज निकाला है। यह बालक स्कूल जाने के डर से पिछले दिनों घर से भाग गया था, सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर जारी किए गए थे जिससे सोशल मीडिया की मदद से खोज निकाला गया।
5 फरवरी 2023 को भीलखेड़ी सडक निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उनका 10 साल का बेटा 4 फरवरी को सुबह 9 बजे स्कूल जाने के लिये सिविल ड्रेस मे निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। गुमशुदा बालक की तलाश चौकी अमलाहा पुलिस ने बालक के घर से करना प्रारम्भ की। गांव वालों सहित स्कूल के आसपास के रहने वाले लोगों से बालक के सम्बन्ध में पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस टीम ने गांव के हाइवे पर स्थित ढाबों व अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। सोशल मीडिया पर पोस्टर भी शेयर किए गए। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की गुमशुदा बालक देवास पुलिस के पास पहुंचा है। देवास पुलिस को गुम बालक अपने बारे मे सही जानकारी नहीं दे रहा था जिसके कारण देवास पुलिस ने बच्चे की देखरेख हेतु बालगृह उज्जैन के सुपुर्द कर दिया गया था। बाद में चौकी अमलाहा पुलिस ने बालगृह से सम्पर्क कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बच्चे की तस्दीक माता-पिता से करवाई। माता पिता ने बच्चे को जैसे ही देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाद मेंं बालक को उज्जैन से लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी राठौर सहित एसआई अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा, प्रधानारक्षक सतवीर सिंह, सैनिक गजराज की अहम भूमिका रही।
Published on:
15 Feb 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
