13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video news…ऐसा क्या हुआ जो ‘उड़ता देवास’ लिखी तख्तियां लेकर सडक़ों पर उतरे लोग

अपराधों के बढ़ते ग्राफ के साथ जुए-सट्टे, शराब के अवैध कारोबार पर लगाएं अंकुश -युवा कांग्रेस ने नारेबाजी कर कलेक्टोरेट में सौंपा ज्ञापन, नशे में उड़ता देवास लिखी तख्तियां ले रखी थी हाथों में

2 min read
Google source verification
ऐसा क्या हुआ जो ‘उड़ता देवास’ लिखी तख्तियां लेकर सडक़ों पर उतरे लोग

ऐसा क्या हुआ जो ‘उड़ता देवास’ लिखी तख्तियां लेकर सडक़ों पर उतरे लोग

देवास. शहर एवं अंचल में अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर रोक एवं अवैध धंधे करने वालों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन कलेक्टोरेट में दिया गया। इस दौरान परिसर में जमकर नारेबाजी की गई। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नशे में उड़ता देवास सहित अन्य बातें लिखी तख्तियां हाथों में ले रखी थी।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन चन्द्रपाल सिंह सोलंकी ने किया। जुआ सट्टा बंद करो- देवास में अपराध कम करो, गली गली में शोर है- देवास में हजारों चोर है आदि नारे लगाए। कांग्रेस पार्षद अनुपम टोप्पो ने बताया कि जैसे देवास जिले में अपराधिक मामलों में बाढ़ सी आ गई है। अपराधी निरंकुश हैं, वे बेखोफ होकर अपराध कर रहे हैं। देवास जिला विशेषकर देवास शहर जुआरियों की पसन्द की जगह बन गया है। बाहर से आकर कई जुआरी शहर में जुआ खेल रहे हैं। जगह-जगह अवैध शराब, मादक पदार्थ बिक रहे हैं। गांजा तो गली मोहल्लो में मिल रहा है। देवास गो मांस की मंडी बनता जा रहा है देवास से आसपास के शहरों में सुबह 4-5 बजे मांस निकल जाता है। शहर की अनेक होटलों में देह व्यापार हो रहा है। बस स्टैंड पर बस मालिको से अवैध वसूली हो रही है। चोर और लुटेरे बेखौफ होकर वारदात कर रहे है। चेन स्नेचिंग का डर महिलाओं को हमेशा बना रहता है। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौड़ ने सभी थाना प्रभारी को बच्चों को दूध पिलाने वाली बिटनी भेंट करने व देवास शहर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देते समय शौकत हुसैन, प्रदीप चौधरी, रितेश त्रिपाठी, सूरजसिंह चावड़ा, विक्रम मुकाती, अजीत भल्ला, सुधीर शर्मा, संजय कहार, पंकज वर्मा, दिपेश कानूनगो, नकुल पटेल, हर्षवर्धन सिंह गौड़, विनोद राठौर, अभिषेक जायसवाल, राहुल सिंह सोलंकी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।