16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… देवास: बांस फैक्ट्री के पिछले हिस्से में लगी भीषण आग, 5 घंटे में काबू, सुबह फिर से सुलगी

आर्टिजन फैक्ट्री भोपाल रोड का मामला, रात में दो बज गए थे आग बुझाते-बुझाते

less than 1 minute read
Google source verification
देवास: बांस फैक्ट्री के पिछले हिस्से में लगी भीषण आग, 5 घंटे में काबू, सुबह फिर से सुलगी

देवास: बांस फैक्ट्री के पिछले हिस्से में लगी भीषण आग, 5 घंटे में काबू, सुबह फिर से सुलगी

देवास. गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कहीं मकान, दुकान चपेट में आ रहे हैं तो कहीं खेत-खलिहान में फसल स्वाहा हो चुकी है। फसल कटाई का काम लगभग पूरा होने के बाद अब खेत-खलिहान काफी हद तक सुरक्षित हैं लेकिन अन्य जगहों पर आग लग रही है। शहर से बाहर भोपाल रोड पर जॉन डीयर कंपनी के सामने स्थित बांस फैक्ट्री आर्टिजन के पिछले हिस्से में रखे वेस्ट मटेरियल में अज्ञात कारणों के चलते शनिवार रात को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक तीन से चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। लॉरी व टैंकर की भी मदद लेना पड़ी। इन सबकी मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। मौके पर जेसीबी मशीन को भी बुलवाया गया और वेस्ट मटेरियल अलग हटवाया गया। रात करीब 9 बजे से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए थे जो लगातार रात दो बजे तक चलते रहे। इसके बाद आग बुझ सकी, हालांकि फिर से आग सुलगने की जानकारी मिलने पर दमकल वाहन को मौके पर रवाना किया गया। गौरतलब है कि देवास में पूर्व में चंदाना रोड पर ट्रांसफार्मर वर्कशॉप, एबी रोड पर प्लास्टिक बारदान के गोदाम, मुर्गा-मुर्गी की दुकान, लकड़ी की टॉल, खेतोंं की नरवाई में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें लाखों रुपए का सामान खाक हो गया था। अंचल में कई जगह दमकल वाहन नहीं होने के कारण आग लगने की स्थिति में तुरंत काबू पाने में सफलता नहीं मिल पाती और नुकसानी का दायर बढ़ जाता है।