23 जुलाई को देवास के लीड केपी कॉलेज से रवाना होंगे, भाबरा पहुंचकर जानेंगे शहीद आजाद का जीवनकाल, समर्पण, त्याग व बलिदान
देवास. महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का बाल्यकाल, जीवन, देश के प्रति उनके त्याग, समर्पण, बलिदान से विद्यार्थियों को अवगत करवाने के लिए लीड केपी कॉलेज द्वारा नमन यात्रा उनकी जयंती पर 23 जुलाई को निकाली जाएगी। इसमें विद्यार्थी तो शामिल होंगे ही साथ ही कुछ प्रोफेसर, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ समिति अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। खास बात यह है कि यात्रा में विद्यार्थियों का आने-जाने, भोजन आदि का खर्च प्रोफेसर, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि मिलकर उठाएंगे।
नमन यात्रा के तहत एनएसएस, एनसीसी के उन 20 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है जो जिला व प्रदेश स्तर पर अलग-अलग गतिविधियों में भागीदारी करके उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। इनके पालकों से नमन यात्रा के लिए सहमति पत्र भी लिए गए हैं। इन विद्यार्थियों के साथ जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारीख, पूर्व छात्र संघ समिति के अध्यक्ष व इतिहासकार दिलीप जाधव, सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो सहित अन्य लोग भी भागीदारी करेंगे। विद्यार्थियों की देखरेख के लिए यात्री प्रभारी डॉ. संजय गाडग़े व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कोटिया साथ रहेंगे। प्रोफेसर्स व विद्यार्थियों को ले जाने के लिए ट्रैवलर वाहन बुक किया गया है। वहीं जनप्रतिनिधि व अन्य सहयोगी चार पहिया वाहनों से रवाना होंगे।
महापुरुषों के जीवन, उनके आदर्श से रूबरू होंगे विद्यार्थी
लीड केपी कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पारीख ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कई कार्यक्रम तैयार किए गए थे। अगस्त में समापन होना है, ऐसे में किसी बड़े कार्यक्रम को करने की तैयारी में थे, इसी के तहत नमन यात्रा की प्लानिंग की गई है। इसके माध्यम से बच्चे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थल भाबरा पहुंचकर उनके बारे में अधिक जानकारी हासिल करेंगे, उनसे प्रेरित होंगे। महापुरुषों से जीवन से नई पीढ़ी को अवगत कराने की दिशा में और भी काम हम करेंगे।
जोबट के पूर्व विधायक भी होंगे शामिल
देवास से रवाना होने वाली नमन यात्रा में जोबट के पूर्व विधायक माधौ सिंह भी समर्थकों के साथ शामिल होंगे। इस संबंध मेंं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पारीख ने उनसे चर्चा की है।
वर्जन
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष की पहल पर नमन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कॉलेज की अभिनव पहल रहेगी। इससे विद्यार्थियों को महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी के बारे में कई अनुसनी व प्रेरणादायी जानकारी मिलेगी जिसे वो अन्य विद्यार्थियों से साझा कर सकेंगे।
-डॉ. रतनसिंह अनारे, प्राचार्य लीड केपी कॉलेज।
लीड केपी कॉलेज की तरफ से तैयार करवाया नमन पत्र
यात्रा के तहत नमन पत्र लीड केपी कॉलेज की तरफ से तैयार करवाया गया है। इसमें ऊपर चंद्रशेखर आजाद की का चित्र है। नीचे देवास विधायक गायत्री राजे पवार, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारीख, प्राचार्य डॉ. रतनसिंह अनारे, पूर्व छात्र संघ समिति अध्यक्ष दिलीपसिंह जाधव, सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो के नाम शामिल रहेंगे। यह नमन पत्र आजादजी के जन्म स्थल पर भेंट किया जाएगा।
विद्यार्थी कॉलेज में साझा करेंगे अपने अनुभव यात्रा
प्रभारी डॉ. गाडगे ने बताया नमन यात्रा में शामिल विद्यार्थी वहां से लौटने के बाद कॉलेज में अन्य विद्यार्थियों के बीच अपनी यात्रा के अनुभव, आजाद जी के जन्मस्थल व उनके जीवन से जुड़े विचार साझा करेंगे और देश के प्रति सेवा, समर्पण का भाव जाग्रत करने का प्रयास किया जाएगा।