12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीटीएस तिगरा, भोपाल में सेवाएं दे चुके इंदौर में पदस्थ उपाध्याय देवाए के नए एसपी, एक-दो दिन में कर सकते हैं ज्वॉइन

-2013 बैच के आईपीएस हैं, बीएचयू से किया है स्नातक व स्नातकोत्तर

less than 1 minute read
Google source verification
पीटीएस तिगरा, भोपाल में सेवाएं दे चुके इंदौर में पदस्थ उपाध्याय देवाए के नए एसपी, एक-दो दिन में कर सकते हैं ज्वॉइन

पीटीएस तिगरा, भोपाल में सेवाएं दे चुके इंदौर में पदस्थ उपाध्याय देवाए के नए एसपी, एक-दो दिन में कर सकते हैं ज्वॉइन

देवास. कोरोना काल के दौरान देवास में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालने वाले डॉ. शिवदयाल सिंह का तबादला हो गया है। उनको सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह पुलिस उपायुक्त जोन-2 नगरीय पुलिस जिला इंदौर संपत उपाध्याय को देवास पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपाध्याय 2013 बैच के आईपीएस हैं। उन्होंने स्नातक व स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) उप्र से किया। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा में चयनित होकर पुलिस सेवा में आए। उपाध्याय पीटीएस तिगरा ग्वालियर के अलावा भोपाल में भी पदस्थ रह चुके हैं। इंदौर में उन्होंने 2021 में कार्यभार संभाला था। उपाध्याय ने बताया आगामी एक-दो दिन में देवास में ज्वॉइन करेंगे।
लापता बालिकाओंं की तलाश, कोविड वैक्सीनेशन में देवास रहा टॉप
वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने अपने कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किए। कोरोना काल में उन्होंने पुलिस लाइन स्थित अस्पताल का कायाकल्प करवाया। नेमावर सामूहिक हत्याकांड, वनरक्षक हत्याकांड सहित कई अंधे कत्लों के खुलासे हुए। कर्मचारियों से सतत संवाद बनाए रखा, उनकी समस्याएं हल करवाईं। लापता, अपहृत बालिकाओं की तलाश में व कोविड वैक्सीनेशन में देवास जिला पूरे प्रदेश में टॉप पर रहा।

हाल में ही कंजर समाज के संवाद की शुरुआत की थी
एसपी डॉ. सिंह ने हाल ही में कंजर समाज के लोगों के साथ संवाद की शुरुआत की थी। चिड़ावद में एक शिविर भी आयोजित किया गया था जिसमेंं कई बिंदुओं पर चर्चा हुई थी। कई ऐसे लोगों को जो अपराध की दुनिया से कई साल से दूर हैं उनके नाम गुंडा सूची से हटवाए गए थे।