12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब मिलेगी मकुंदगढ़ बांध की सौगात

- तेजी से गिरते जलस्तर से किसान चिंतित

3 min read
Google source verification
patrika

dewas

रवि पाटीदार
चापड़ा. मुकुंदगढ़ बांध की मांग एक बार फिर से उठने लगी है। विकासखंड बागली का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। गिरते भू जलस्तर से चिंतित किसान चाहते है कि मकुंदगढ़ बांध अगर बन जाए तो क्षेत्र का जलसंकट काफी हद तक दूर हो सकता है। इसके अलावा क्षेत्र में अन्य कोई विकल्प भी नहीं हैं।
लगातार बागली विकासखंड में गिर रहे जलस्तर से किसानों व आम जनता की चिंता बढ़ती जा रही है। खास तौर पर किसानों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। प्रतिवर्ष क्षेत्र में करोड़ों रुपए पानी के लिए किसान खर्च कर रहा है, लेकिन फिर फसलों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। साथ ही गांवों में भी पीने के पानी का जल संकट बढ़ता जा रहा है। इसका मुख्य कारण तेजी से गिरता जलस्तर है। वर्तमान में देखा जाए तो जलस्तर काफी नीचे चला गया है। 500 से 700 फीट गहरे ट्यूबवैल खनन करने पर भी बड़ी मुश्किल से पानी मिल पाता है।
प्रतिवर्ष होते हजारों ट्यूबवैल खनन
बागली विकासखंड में गिर रहे जल स्तर का मुख्य कारण यह है कि पानी की चाह में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में ट्यूबवैल खनन किए जाते हैं जिससे कि जल स्तर भी नीचे गिरता जाता है, साथ ही इस विकास खंड में न ही बड़ा तालाब है न ही कोई ऐसा बांध है जिससे कि क्षेत्र का जलस्तर बना रहे। नदियों में भी बने स्टापडेमों का भी पानी मोटर पंप रखकर खाली कर देते हैं। चाहे बारिश अधिक हो लेकिन फरवरी.मार्च से ही जल संकट बडऩे लग जाता है, क्योंकि बारिश में बहने वाले पानी को रोकने के लिए इस विकासखंड में अभी तक कोई बड़ा बांध नहीं बना है।
दम तोड़ रहे पेयजल स्त्रोत
वर्तमान परिस्थितियों में पूरे क्षेत्र में जल संकट छाया हुआ है व गांव में लगे हैंडपंपों ने भी साथ छोड़ दिया है। पेयजल के जतन में अब आमजन दर-दर भटक कर पानी का जुगाड़ करते नजर आते हैं। किसान भी पानी के जतन में लाखों रुपए बर्बाद कर थक सा गया है। गिरते जलस्तर को देखते हुए चापड़ा क्षेत्र में बड़े बांध निर्माण की मांग हर तरफ से उठने लगी है वर्तमान में कई वर्षों से मकुंदगढ़ के जंगल में बड़ा बांध बनाने की मांग उठ रही है, वही नेता भी कई वर्षों से उक्त बांध को लेकर बातें और घोषणाएं सुनी जा रही है, लेकिन क्षेत्र की किसानों की मांग अभी तक पूरी नही हुई है। उक्त बांध मकुंदगढ़ बांध के नाम से चर्चित है
बांध बनने से ये होगा फायदा
यदि यह बांध बन जाता है तो बागली विकासखंड सहित आसपास के क्षेत्रों को इसका फायदा होगा। बांध बनने से हजारों एकड़ जमीन सिंचित होगी। बांध बनने से विकास खंड का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा, जिससे किसानों को तो फायदा होगा ही साथ ही गांवों के लोगों को भी जलसंकट से मुक्ति मिलेगी, जिससे किसानों का करोड़ों रुपए प्रति वर्ष बचेगा। किसानों की माने तो पानी के जतन में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में ट्यूबवैल खनन कराए जाते हैं जिसमें लाखों रुपए किसान लुटा देता है। जिसके बावजूद भी पानी नहीं मिल पाता है मकुंदगढ बांध को लेकर अब बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं। किसानों की माने तो बांध का पानी हजारों किसानों को अमृत प्रदान करने का काम करेगा जिसमें हर खेतों में फसलें लहराने लगेगी
हर बाल मिलता सिर्फ आश्वासन
राजनीतिक नजरिया देखा जाए तो हर बार चुनाव के समय सांसद व विधायक वोट बटोरने के लिए क्षेत्र की जनता को सिर्फ बांध निर्माण का आश्वासन ही देते हैं, लेकिन चुनाव के बाद इस बात को भूल जाते हैं और उसी कारण ही आज तक बांध का निर्माण नहीं हो पाया है। सूत्रों की माने तो इस बांध निर्माण के लिए प्रशासन की टीम निरीक्षण भी कर चुकी है, लेकिन नेताओं की निष्क्रियता के चलते आज तक बांध निर्माण की मंजूरी नहीं दिला पाए हैं। विगत दिनों भी किसान संघ द्वारा मुकुंदगढ़ बांध निर्माण को लेकर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक चंपालाल देवड़ा को लिखित में आवेदन देकर बांध निर्माण की मांग की गई, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें बांध को लेकर सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
वर्जन-
मैं मकुंदगढ़ बांध निर्माण के लिए प्रयासरत हूं। पूरी कोशिश कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बांध निर्माण की मंजूरी मिल जाए, जिससे किसानों को जलसंकट से मुक्ति मिले। मैं क्षेत्र की जनता के साथ हूं।
चंपालाल देवड़ा
विधायक बागली ।
वर्जन-
बागली विकासखंड के गिरते जलस्तर को देखते हुए मुकुंदगढ़ बांध का निर्माण अति आवश्यक है। हम भी किसान संघ के माध्यम से इस बांध के निर्माण की मांग लगातार कर रहे हैं और हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द बांध निर्माण की मंजूरी मिल जाए इसलिए हम प्रयासरत हैं ।
गोवर्धन पाटीदार जिलाध्यक्ष
किसान संघ देवास।
वर्जन-
बागली विकासखंड के जल संकट को दूर करने के लिए मुकुंदगढ़ बांध का निर्माण अति आवश्यक है, क्योंकि इसके निर्माण के बाद ही क्षेत्र का जलसंकट दूर हो पाएगा। इसलिए में भी मेरे स्तर पर विधायक, सांसद से इस संबंध में लगातार चर्चा कर बांध निर्माण की मंजूरी दिलाने की मांग कर रही हूं।
निर्मला कंठाली
जनपद अध्यक्ष बागली ।