एक पखवाड़े के अंदर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किए गए 44 से अधिक जमीन विवाद के प्रकरण
सत्येंद्र सिंह राठौर देवास. खरीफ फसलों की बोवनी का काम लगभग शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस मानसून सीजन की पहली जोरदार झमाझम बारिश का भले ही जिले में बेसब्री से अभी भी इंतजार हो रहा है, उधर इससे पहले जमीन विवादों की बाढ़ सी आ गई है। कहीं परिवारों के बीच तो कहीं पड़ोसी व गांव के अन्य लोगों के बीच जमीन से जुड़े विवाद हो रहे हैं। जमीन पर कब्जा, जबरन बोवनी, रास्ता बंद करने, मेड़ काटने सहित अन्य विवादों के करीब 44 मामले एक पखवाड़े के अंदर दर्ज हो चुके हैं। हाल यह हैं कि बोवनी के लिए लोग मारामारी के साथ ही हथियार चलाने पर भी लोग उतारु हैं। कमलापुर में बोवनी की बात पर पिस्टल निकाली जा चुकी है। वहीं खातेगांव थाना क्षेत्र के चंदवाना में धारदार हथियार विवाद के दौर चल चुके हैं।
जनसुनवाई में भी जमीन संबंधी विवादों की अधिकता
पिछली दो से तीन जनसुनवाई में भी जमीन से संबंधित विवादों की अधिकता देखने को मिल रही है। जमीन पर कब्जा, रास्ता बंद करने, मेड़ काटने, काकड़ की जमीन पर जबरन बोवनी करने जैसी शिकायतें अधिक हो रही हैं।
सतवास में भिड़ चुके दो पक्ष, कई हुए थे घायल
सतवास में जमीन को लेकर पिछले दिनों खेत में विवाद हुआ, इस दौरान दो पक्ष भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई जिसमें कई को चोट लगी। एक पक्ष से फरियादी अनवर शेख की शिकायत पर मुनमुन, आरिफ, वहीद, अनीस, सलमान, सोहिल, अब्दुल रहमान, सुल्तान सभी निवासी सतवास के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, धमकाने का केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से फरियादी रहीस खां ने रिपोर्ट लिखवाई कि सकरनखेड़ी रोड सतवास पर खेत में विवाद हुआ। आरोपी सुल्तान, अलताफ, अनवर, इकबाल, आरिफ, आशिक, मुबारिक, मुस्ताक निवासी सतवास, लियाकत निवासी माहागांव सीहोर, भूरू निवासी अतवास के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया।
मेड़ काटने की बात पर डंडे से हमला
28 जून की दोपहर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ोली गांव में खेत की मेड़ काटने की बात पर विवाद हुआ। आरोपी तेज सिंह ने डंडे से राहुल सोलंकी निवासी ताकुन थाना सांवेर के साथ मारपीट की। पुलिस ने गालीगलौज, मारपीट, धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया।
मेड़ की सफाई को लेकर पीटा
खातेगांव थाना क्षेत्र के कणाबुजुर्ग में पिछले दिनों मेड़ की सफाई करने की बात पर विवाद हुआ। चार आरोपियों ने मिलकर मारपीट की। फरियादी हरि सोलंकी शिकायत पर आरोपी सुदामा, गोलू, विनोद, धन्नीबाई के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट, धमकाने का केस दर्ज किया गया।
चंदवाना में धारदार हथियार के वार से कई हुए थे घायल
खातेगांव क्षेत्र के रीछी रास्ते पर ग्राम चंदवाना में खेत में सोयाबीन बोवनी पर विवाद हुआ था। 25 जून को हुए विवाद में धारदार हथियार भी चले थे जिसमेंं लक्ष्मण, हुकुम आदि घायल हो गए। फरियादी राजेश की शिकायत पर धर्मेंद्र, रामौतार के खिलाफ धारा धारदार हथियार से हमला, मारपीट, गालीगलौज, धमकाने की धाराओं में के दर्ज किया गया था।
एक पखवाड़े में किस थाने में जमीन विवाद के कितने केस
थाना दर्ज प्रकरण
सोनकच्छ 06
बागली 04
हाटपीपल्या 03
हरणगांव 03
बरोठा 02
खातेगांव 06
नेमावर 02
टोंकखुर्द 02
उदयनगर 02
पीपलरावां 03
कन्नौद 04
सिविल लाइन 02
भौंरासा 02
सतवास 02
नाहर दरवाजा 01
बीएनपी 02
पिछले कुछ साल में जमीन सहित कृषि उपज की कीमतें काफी बढ़ी हैं। लोग रास्तों पर भी कब्जा करने लगे हंै। नई पीढ़ी में व्यवहारिकता, सहनशक्ति नहीं है, जरा भी बात पर मामले विवाद का रूप ले रहे हैं। भू राजस्व संहिता में उल्लेख है कि बोवनी आदि के लिए खेतों तक जाने के रास्ते होना चाहिए। रबी सीजन की तुलना में खरीफ में अधिकांश जमीन पर बोवनी होती है, इसलिए इस सीजन में विवाद अधिक होते हैं।
-अनिल दुबे, सेवानिवृत्त तहसीलदार।