
जनसंपर्क पर निकले भाजपा प्रत्याशी हादसे में घायल, समर्थक कंधे पर लेकर पहुंचे अस्पताल, VIDEO
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही समय शेष है। इसी के चलते सभी पार्टियों के प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। पार्टी के दिग्गज नेता और प्रत्याशी लगातार रोड शो और जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में नरसिंहपुर से प्रत्याशी और कैंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के सड़क हादसे में घायल होने के बाद अब एक और भाजपा विधायक और प्रत्याशी भी हादसे में घायल हो गए हैं।
दरअसल, मंगलवार रात को जनसंपर्क के लिए निकले हाटपिपल्या से भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी का पैर फिसल गया, जिससे उनके पैर में गंभीर चौट आई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ, जब भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी वार्ड क्रमांक- 6 के नया बाजार इलाके में जनसंपर्क कर रहे थे।इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया। अचानक से हुए इस हादसे में मनोज चौधरी के साथ चल रहे सभी समर्थक दंग रह गए। उन्हें उठाने का प्रयास किया लेकिन वो जमीन से उठ नहीं सके। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग मनोज चौदरी को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले गए।
गोद में उठाकर अस्पताल ले गए समर्थक
बाद में चौधरी को देवास के निजी अस्पताल लाया गया, जहां ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अवतार सिंह सलूजा ने उनके पैर की जांच की। पैर पर अत्याधिक सूजन होने के कारण उसका परीक्षण किया गया, जिसमें पता चला कि मनोज चौधरी का पैर फ्रेक्चर हो गया है। इसके बाद डॉ. सलूजा ने विधायक चौधरी को कुछ दवाओं के साथ बैंडेज भी बांधी। साथ ही सूजन उतरने के बाद ऑपरेशन करने की सलाह दी है। मनोज चौधरी ने बताया कि हाटपिपलिया में जनसंपर्क के दौरान वो एक सीढ़ी पर खड़े थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वो हादसे का शिकार हो गए।
Published on:
08 Nov 2023 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
