25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपस में बैठकर पहले ही तय कर लिए नाम…फिर बता दिएरायशुमारी में…10 तक हो सकती है घोषणा..!

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव की हलचल तेज, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की रायशुमारी कुछमंडलों में 40 से अधिक उम्र वालों के नाम भी आए, प्रदेशसंगठन करेगा विचार

3 min read
Google source verification

देवास

image

mayur vyas

Nov 07, 2019

patrika dewas

भाजपा कार्यालय पर रायशुमारी के दौरान मौजूद पूर्व मंत्री व उनके समर्थक।

देवास. भाजपा संगठन चुनाव की हलचल अब तेज हो गई है। अगले कुछ दिनों में मंडल अध्यक्षों के चुनाव होने हैं। इसको लेकर रायशुमारी की जा रही है। बुधवार को भाजपा कार्यालय पर देवास और हाटपीपल्या विधानसभा के मंडलों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रायशुमारी की। पदाधिकारियों से दो-दो नाम मांगे। इधर मंडल अध्यक्षों के लिए उम्र का जो बंधन तय किया है उसे दरकिनार किए जाने की बात भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि रायशुमारी में जो नाम दिए गए हैं उनमें कुछ ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक है।
दरअसल 8 से 10 नवंबर तक भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव होने हैं।यदि किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई तो 10 को मंडल अध्यक्ष घोषित हो जाएंगे, अन्यथा प्रक्रिया तीन-चार दिन आगे बढ़ सकती है। इस संबंधमें रायशुमारी की प्रक्रिया चल रही है।बुधवार को भाजपा कार्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर अग्रवाल ने देवास व हाटपीपल्या के मंडलों के पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेताओंं के साथबैठकर रायशुमारी की।प्रत्येक पदाधिकारी से मंडलअध्यक्ष के लिएनाम मांगे गए।सभी ने दो-दो नाम दिएहैं।कुछेक मंडलों में तीन नाम भी गए हैं।देवास की पांचोंं विधासभाओं के संभावित नाम प्रदेशतक पहुंचाए जाएंगे। एक नाम पर सहमति बनाकर घोषणा की जाएगी।पेंच फंसने पर प्रदेशसंगठन फैसला करेगा।
नए मंडलों में फिलहाल नहीं होंगे चुनाव
चुनाव की प्रक्रिया फिलहाल पुराने मंडलों में ही होगी।जो नए मंडल बने हैं उनमें अभी मंडल अध्यक्षों की प्रक्रिया नहीं होगी।बताया जा रहा है कि नए मंडलों की सूची के साथप्रस्ताव भोपाल भेज दिया गया है, लेकिन प्रदेशनेतृत्व से मंजूरी नहीं मिली है।ऐसे में अभी चुनाव प्रक्रिया नहीं होगी।नए मंडलों को मंजूरी मिलने के बाद यहां चुनाव प्रक्रिया की जाएगी।इस तरह फिलहाल देवास जिले की पांच विधानसभाओं के १५ मंडलों में चुनाव होंगे।
पहले ही तय हो गए थे नाम
सूत्रों के मुताबिक रायशुमारी महज औपचारिकता ही रही।विधानसभा के विधायक, पूर्व विधायक व वर्चस्व वाले नेताओं ने पहले ही मंडल अध्यक्षों के नाम तय कर लिएथे।दो-दो नामों की सूची बना ली थी।सभी पदाधिकारियों से कहा गया था कि रायशुमारी में ये ही नाम बताने हैं।पदाधिकारियों ने भी वैसा ही किया और वे ही नाम बताए ताकि सहमति में दिक्कत न आए।इस तरह चुनाव की जगह सहमति से नियुक्ति का रास्ता साफहो गया।कुछमंडलों में जरूर उलझन बनी हुई है, जहां दावेदारों की सं?या अधिक है।इसके चलते मामला उलझसकता है।गुटबाजी के चलते यह स्थिति बन रही है।
कुछ की उम्र 40 पार, बढ़ सकती है उलझन
भाजपा संगठन ने तय किया है कि मंडल अध्यक्षों की उम्र ३५ से ४० के बीच होनी चाहिए।हालांकि देवास सहित कुछअन्य मंडलों में रायशुमारी में जो नाम गएहैं उनमें कुछ की उम्र ४० वर्ष से अधिक हैं। कम उम्र वाले दावेदार हैं लेकिन नेताओं ने अपने समर्थकों को पद दिलाने के लिएयह सब किया है।ऐसे में पार्टी में ही चर्चा होने लगी है कि उम्र का पैमाना सिर्फ दिखावा ही रहेगा।जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार का कहना है कि किसी से भी उम्र का प्रमाण पत्र नहीं मांगा जा रहा है।कार्यकर्ताओं से पहले ही कह दिया था कि सही उम्र बताएं।यदि किसी ने गलत जानकारी दी है तो उसी का नुकसान होगा।
नाम लिए हैं, बनाई जाएगी सहमति
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि रायशुमारी में १५ मंडलों के नाम लिएहैं।कहीं से दो दो नाम आए हैं तो कहीं से तीन तीन नाम।प्रयास यही रहेगा कि सहमति बन जाए।उम्र की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।यदि किसी मंडल में अपवादस्वरूप कोई स्थिति बनती है तभी ४० से अधिक उम्र पर विचार करेंगे वरना प्रयास यही है कि 15 ही मंडलों में 40 वर्ष तक के मंडल अध्यक्षबनें।एक या दो वर्षऊपर होने पर दिक्कत नहीं है लेकिन ऐसा नहीं होगा कि 40 का बोलकर 50 वर्षवालों को बना दिया जाए।नएमंडलों में अभी चुनाव प्रक्रिया नहीं हो रही।जब तक प्रदेशसे मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक इन्हें रोका गया है।कोशिश यही है कि 10 नवंबर तक घोषणा हो जाएगी।कुछ दिक्कत रहने पर तीन-चार दिन आगे बढ़ सकते हैं।