देवास

ससुराल पक्ष ने विवाहिता को किया प्रताडि़त : सास की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवेदन सौंपा

बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम सन्नौड़ का मामला, अभा चंद्रवंशी खाती समाज युवा संगठन के बैनर तले पहुंचे परिजन व समाजजन

2 min read
Jul 15, 2022
ससुराल पक्ष ने विवाहिता को किया प्रताडि़त : सास की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवेदन सौंपा

देवास। ग्राम सन्नौड़ की विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताडि़त करते हुए मारपीट करने व जहर पिलाने के मामले में परिजनों व समाजजनों ने गुरुवार को एसपी के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा। इसमें विवाहिता की सास की गिरफ्तारी की मांग की गई।
गुरुवार दोपहर अभा चंद्रवंशी खाती समाज युवा संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में समाजजन व परिजन मंडूक पुष्कर के समीप धरनास्थल पर पहुंचे। यहां समाज के लोगों ने संबोधित किया। इसके बाद सभी कलेक्टोरेट पहुंचे और एसपी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान सभी ने हाथों में लक्ष्मी के फोटो सहित लक्ष्मी को न्याय दो लिखी तख्ती हाथ में ले रखी थी। ज्ञापन में बताया कि हमारी बालिका लक्ष्मी की शादी को करीब 10 साल हो गए हैं। शादी के 2 साल बाद से ही लक्ष्मी को उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताडि़त करना शुरू कर दिया गया था। वर्ष 2019 में भी लक्ष्मी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद समझौता हो गया था।

मारने की नीयत से उसे जहर पिलाया
जून माह में लक्ष्मी के सुसराल वालों ने 12 लाख रुपए की मांग की तो उसने मना कर दिया। इस पर 27 जून को सास, पति, ससुर, जेठ द्वारा मारपीट की गई। 28 को सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से उसे जहर पीला दिया। इसके बाद रिश्तेदारों ने लक्ष्मी को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। समाजजनों ने बताया पीडि़त लक्ष्मी इंदौर के निजी अस्पताल में उपचारत है। पुलिस ने मामले में पति अश्विन, ससुर सुरेश पटेल, जेठ सचिन को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सास को गिरफ्तार नहीं किया है। सास सुनीता पटेल को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Published on:
15 Jul 2022 06:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर