
किस नेता के खिलाफ लगाए पोस्टर और क्या लिख दिया, फिर क्या बोले (देखे वीडियो)
खातेगांव। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उससे पहले ही दावेदारों का विरोध शुरू हो गया है। ऐसा ही मामला खातेगांव विधानसभा में सामने आया है।
भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ खातेगांव क्षेत्र में लगे पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। पोस्टर में पोस्टर में दीपक जोशी के फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर लिखा गया कि कांग्रेस से नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। जगह-जगह ये पोस्टर लगाए गए थे। हालांकि बाद में प्रशासन द्वारा पोस्टर हटा दिए गए। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के पुत्र जोशी कुछ माह पूर्व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जोशी खातेगांव विधानसभा से कांग्रेस की ओर से दावेदार हैं। वहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी भी यहां से दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में बुधवार को जोशी के खिलाफ पोस्टर लगने से राजनीति गरमा गई। हालांकि ये पोस्टर किसने और क्यों लगवाए है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। उधर आम लोगों के बीच इस तरह के पोस्टर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
विपक्षी प्रत्याशी के अंदर घबराहट है
उधर मामले में जोशी ने कहा कि विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी घोषित हो गए हैं। अभी हमारी पार्टी का कोई प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। एक संभावित नाम मेरा भी चल रहा है। यह विपक्ष का अति उत्साह ही कहेंगे कि उन्होंने मेरे पोस्टर स्वयं लगा दिए। जनता जो मुझे जानती-पहचानती नहीं थी वो अब मुझे पहचानने लगी इन पोस्टर के माध्यम से। मैं तो उनका धन्यवाद दूंगा। कहा गया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए। कांग्रेस के कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं ने कभी ऐसी कोई आवाज नहीं उठाई कि हम विरोध का कोई कारण समझें। विपक्षी दल का प्रत्याशी घोषित होने के बाद ये पोस्टर लगाए गए हैं। कहीं न कहीं उनके अंदर ये घबराहट है कि मैं उस समाज से आता हूं जिसके हमारे विपक्षी दल के सदस्य हैं। उन्हें यह लगता है कि वोटों का विभाजन हो सकता है इसलिए उन्होंने ये हरकत की है। मैं तो चाहूंगा कि विपक्षी सलामत रहे और मेरे पोस्टर लगाते रहें।
कांग्रेस के हर नेता का स्वागत
वहीं खातेगांव से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के हर नेता का स्वागत करते है कि वह प्रत्याशी बनकर आए। भाजपा मुकाबला करने के लिए तैयार है लेकिन उन्हीं के पार्टी के नेता जो यहां से जोशी की दावेदारी को लेकर नाखुश है। ये उन्हीं ने किया है। सार्वजनिक रूप से नहीं कह सकते हैं क्योंकि पार्टी की मर्यादा है। लेकिन इस तरह के पोस्टर लगाकर वह जरूर अपना विरोध प्रकट कर सकते हैं।
Published on:
11 Oct 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
