23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद वर्सेज एसपी मामला: सवालों के जवाब तैयार करने में जुटी पुलिस की लीगल सेल

पुलिस का दावा- पुख्ता प्रमाणों के साथ देंगे मजबूत जवाबमामला सांसद पर दर्ज हुए केस का, हाईकोर्ट ने पुलिस चौकी को लेकर मांगे है पुलिस से जवाब

2 min read
Google source verification

देवास

image

mayur vyas

Nov 12, 2019

dewas

patrika

देवास. सांसद और एसपी के बीच चल रहे विवाद का मामला आसानी से थमता नजर नहीं आ रहा। मामले में आरोपी बनाए गए शिव शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर पुलिस चौकी के निर्माण को चुनौती दी है। इस पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। खबर मिली थी कि सोमवार को पुलिस जवाब देगी लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि १३ नवंबर को पुलिस द्वारा जवाब दिया जाएगा। पुलिस ने मजबूत जवाब पेश करने की बात कही है।
गौरतलब है कि सुभाष चौक पर बन रही पुलिस चौकी के मामले में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के बीच फोन पर तीखी नोंकझोंक हुई थी। रात को निर्माणाधीन चौकी तोड़ दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में सांसद सोलंकी खड़े हुए दिख रहे थे व उनके साथ गए लोग चौकी की दीवार गिरा रहे थे। इस पर पुलिस ने सांसद सोलंकी, शिव शर्मा व दो तीन अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। मामले में तूल पकड़ा। सांसद के साथ भाजपा मैदान में उतरी। कलेक्टर-एसपी को कांग्रेस कार्यकर्ता बताकर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के दबाव में काम करने के आरोप लगाए। मंत्री वर्मा पर भी सांसद ने तीखे हमले किए। बाद में शिव शर्मा ने कोर्ट में याचिका लगाई। सांसद ने प्रेसवार्ता ली और कोर्ट का आदेश दिखाकर कहा कि पुलिस चौकी निर्माण में हाईकोर्ट ने स्टे ऑर्डर दिया है। पुलिस से तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा है।
13को जवाब देगी पुलिस
हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद चौकी का काम तो रूक गया लेकिन पुलिस जवाब तैयार करने में जुट गई। जिन सवालों के जवाब कोर्ट ने मांगे हैं उनको लेकर विधिक सलाह ली गई। पुलिस की लीगल सेल तैयारी में जुटी। 11 नवंबर को कोर्ट में जवाब पेश करने की बात सामने आई थी लेकिन पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि 13 नवंबर को जवाब पेश किया जाएगा। सरकारी वकील के माध्यम से पुलिस जवाब पेश करेगी। इसकी जिम्मा सीएसपी को सौंपा गया है।
एसपी बोले- कोर्ट में पेश करेंगे चालान
मामले में अब अहम सवाल यह उठ रहा है कि क्या पुलिस सांसद को गिरफ्तार करेगी। सांसद खुद पुलिस को चुनौती दे चुके हैं कि मैं यहीं हूं। पुलिस आए और मुझे गिरफ्तार करे अन्यथा में कोर्ट में जाउंगा। मामले में एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने कहा कि कोर्ट में पुलिस जवाब देगी। लीगल सेल काम कर रही है। पुलिस के पास पुख्ता प्रमाण और मजबूत जवाब है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है। कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।