Prakash Parv: 6 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर देवास में आज बुधवार को एक भव्य नगर कीर्तन देवास संगत द्वारा निकाला गया। यह अब रोड स्थित गुरुद्वारे से प्रारंभ हुआ जो के विभिन्न मार्ग होते हुए गुरुद्वारा पहुंचा। इसके साथ ही सुबह शाम लंगर का आयोजन भी किया जा रहा है। यहां पर समाज जनों द्वारा कई करतब भी दिखाएं गए। समाज अध्यक्ष हरजीत सिंह खनूजा सहित वरिष्ठ उपस्थित रहे जिन्होंने बताएं कि यहां पर देवास जिले के कई संगत इसमें शामिल हुई है।