
गर्मी के तीखे तेवर को मात देकर सवा लाख भक्तों ने लगाई, आस्था की डुबकी
देवास/नेमावर। अमावस्या पर्व के साथ सोमवार, वट सावित्री व्रत तथा शनि जयंती के विशेष त्रिकोणीय संयोग में सोमवार को सवा लाख नर्मदा भक्तों ने गर्मी के तीखे तेवर को भी मात देकर आस्था की डुबकी लगाई। यह सिलसिला अल सुबह से लेकर रात करीब 8 बजे तक अनवरत चलता रहा। वही विधायक आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में संस्था भगवन ने विगत 7 वर्षों से निरन्तर चल रहे भंडारे में हजारों को प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर विधायक स्वयं आने वाले हर भक्त को भंडारा प्रसादी वितरण करते हैं। वट सावित्री व्रत की महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव एवं उमा की पूजा अर्चना कर वट देवता की दीप धूप लगाकर पूजा अर्चना की तथा 108 परिक्रमा की।
छाया व पेयजल की व्यवस्थाएं नहीं की
अमावस्या पर्व पर नर्मदा के नागर घाट तथा सिद्धनाथ घाट पर आमजन की सुविधा बनाये रखने के लिए नगर परिषद सीएमओ बलिराम मंडलोई, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी कन्नौद ज्योति उमठ, एसडीएम गौड़, तहसीलदार राजेंद्र गुहा, थाना प्रभारी आरआर वास्कले सहित सभी विभागों की टीम तैनात थी। प्रशासन ने सिद्धेश्वर महादेव परिसर में गर्मी को देखते हुए छाया व पेयजल की व्यवस्थाएं नहीं की। वही यातायात व्यवस्था को भी लोग कोसते नजर आए।
नर्मदा मैया के धाराजी घाट पर 15 साल के बाद लौटी रौनक
पीपरी. सोमवती अमावस्या पर 15 वर्षों बाद मैया नर्मदा के धाराजी घाट पर पुन: रौनक लौटी। स्नान, पूजन का सिलसिला प्रात: 4 बजे से ही प्रारंभ हो गया था जो शाम तक जारी था। कुछ श्रद्धालु 1 दिन पूर्व ही पहुंच गए थे और धारा जी घाट एवं पीपरी स्थित मैया मनकामनेश्वरी नर्मदा मंदिर पर जाकर विश्राम किया। श्रद्धालुओं में काफी प्रसन्नता थी। शाजापुर, सुसनेर, सीहोर, आष्टा, हाटपीपल्या, इंदौर, बोरखेड़ा, बरोठा, देवास क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में आए। स्नान पूजन करने वालों में प्रमुख रूप से विधायक पहाड़ ङ्क्षसह कन्नौजे, सनातन विचार मंच संस्था के संस्थापक रङ्क्षवद्र भारद्वाज, गिरधर गुप्ता, हीरालाल दांगी, जाम ङ्क्षसह रावत, विधायक प्रतिनिधि कमल यादव, अजय शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सनी यादव, अमित धूलिया, ओम सांखला, पं. जगदीश शर्मा, लक्ष्मीनारायण पटेल, अनार ङ्क्षसह सेंधव, अंकुरराव कानूनगो, डॉ. बिहारीलाल वर्मा आदि उपस्थित थे। श्रद्धालुओं ने श्री सीता माता मंदिर मैया मनकामनेश्वरी नर्मदा मंदिर पर भी दर्शन का लाभ लिया। पीपरी स्थित मैया मनकामनेश्वरी नर्मदा मंदिर पर रमेशचंद्र महाजन इंदौर द्वारा कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। धाराजी घाट पर किसी ने कन्या पूजन किया, किसी ने चुनरी ओढ़ाई। कई लोगों ने महा आरती की, कढ़ाई चढ़ाकर हलवे का भोग लगाया। देवास से अखिलेश माली ने अपने साथियों सहित आकर पूर्व में हनुमान मंदिर पर घाट पर साफ सफाई भी की। बागली से लगाकर पीपरी तक रौनक रही, उदयनगर थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार द्वारा संपूर्ण स्थिति का जायजा लेकर व्यवस्था को संभाले रखा।
Published on:
31 May 2022 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
