
dewas
देवास. माता टेकरी की सुरक्षा के लिए 25 से 30 कैमरे लगाए गए थे जो कि वर्तमान में बंद हैं। कैमरों के बंद होने से शंख दर के पास बनाए गए कंट्रोल रूम का कोई विशेष महत्व नहीं रह गया हैं। क्योंकि टेकरी का पूरा परिसर पुलिस की निगाह में नहीं आ पा रहा हैं। माता टेकरी पर रविवार व अन्य छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। युवतियां व महिलाएं भी बड़ी संख्या में टेकरी पर आती हैं। शहर के अंदर चेन स्नेचिंग व अन्य वारदातें भीड़ भरे बाजार में ही हो रही हैं। शनिवार शाम को भी स्टेशन रोड से एक युवती का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए थे। ऐसे में माता टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बंद होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां पर पूर्व में भी कई असमाजिक तत्व पकड़ में आए थे। सीसीटीवी कैमरों के लगने के बाद ऐसे तत्वों में डर बैठ गया था। वर्तमान में रपट मार्ग सहित ऊपर लगे सभी कैमरे बंद हैं।
तार टूटे, लटक गए कैमरे
माता टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार कई जगह से टूट गए हैं। कैमरे भी मेंटनेंस के अभाव में लटक रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों के बंद होने से प्रशासन अब आने वाले चढ़ावे का भी सही हिसाब नहीं रख पाएगा। टीएल बैठक में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांड्ये ने टेकरी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही थी इसके लिए सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी यहां पर बढ़ा दी गई है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में सबसे जरूरी काम आने वाले सीसीटीवी कैमरे कई माह से बंद पड़े हैं।
हाईमास्क बंद, स्लोगन बोर्ड भी अधूरा चल रहा
पिछली नवरात्रि में हाईमास्क व दमदमे पर लगे स्लोगन बोर्ड का मेंटनेंस किया गया था। लेकिन ये दोनों अब फिर से बंद हो गए हैं। हाईमास्क के बंद रहने से रात के समय अंधेरा रहता हैं। इस संबंध में एसडीएम पुुरुषोत्तम कुमार से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
कहां कितने कैमरे लगे
- बड़ी माता पर दो से तीन कैमरे
- छोटी माता पर तीन से चार कैमरे
- परिक्रमा मार्ग पर पांच से सात कैमरे
- सीढ़ी मार्ग पर पांच से सात कैमरे
- पाथवे पर 10 से 15 कैमरे
Published on:
11 Jun 2018 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
