21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवास की रागिनी चौहान भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में शामिल

ताइवान में 29 से होगी महिला सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप

2 min read
Google source verification
ragini chauhan

ragini chauhan

देवास. ताइवान में 29 से 4 दिसंबर तक होने जा रही 11वीं सीनियर एशियन महिला सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए प्रगति एथलेटिक्स क्लब व देवास जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की होनहार खिलाड़ी रागिनी चौहान का चयन भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में किया गया है। मप्र सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व रागिनी के कोच अनिल श्रीवास्तव ने बताया, रागिनी पिछले 22 वर्षों से लगातार अभ्यास कर रही हंै।

राष्ट्रीय सब जूनियर स्पर्धा में पदक जीते

कई राष्ट्रीय सब जूनियर स्पर्धा में पदक जीते हैं। गौरतलब है कि प्रगति एथलेटिक्स क्लब की ज्योत्सना रावत, आरती सेन एकलव्य अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी हैं। वहीं संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनिष्क जैन, देविका चौधरी, रितिका मोदी, अमृत गुप्ता, मेघना कोष्टी, अंकित शर्मा आदि ने प्रतिनिधित्व किया है।

विषम परिस्थितियों से जूझते हुए पाई सफलता : मुखर्जी नगर में रहने वाली रागिनी के पिता महेंद्रसिंह का करीब 20 साल पहले हृदयाघात से निधन हो गया था। विषम परिस्थितियों में भी उसने हार नहीं मानी और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखा। रागिनी ने जूनियर स्तर पर एक स्वर्ण व दो रजत, विद्यालय स्तर पर दो स्वर्ण, कॉलेज स्तर पर एक स्वर्ण पदक जीता। वहीं कॉलेज स्तर की चार स्पर्धाओं में भागीदारी की। सीनियर स्तर पर शानदार प्रदर्शन का दौर जारी रखा और दो स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक जीते। इसके अलावा सीनियर स्तर की चार अन्य स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं एनसीसी में बी और सी प्रमाण पत्र हासिल किया है।

कबड्डी स्पर्धा के लिए तीन खिलाड़ी चयनित
कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करने वाले देवास विकासखंड के शिप्रा क्षेत्र के खिलाड़ी प्रहलाद चौधरी, मधुसूदन पटेल, जुगल पटेल का चयन मुख्यमंत्री कप जिलास्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर शाउमावि शिप्रा की प्राचार्य सीमा परसाई, खेल शिक्षक सलीम शेख, बाबूलाल पटेल, अर्जुनसिंह बैस, राकेश काशिव, राजेश बराना, मयूर वाघेला, रेखा सिंह, दीपा शर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।