
देवास. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिड़ावद व पिपलियासड़क के बीच स्वास्तिक रेस्टोरेंट के सामने शुक्रवार रात को सड़क हादसा हो गया। तेज गति से जा रही एक बस ने आगे चल रही बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, आसपास से लोग दौड़े और सूचना मिलने पर टोंककला चौकी से पुलिस पहुंची। चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह सोलंकी और टीम ने लोगों की मदद से घायलों को संभाला और लगभग 20 से 25 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। हादसे के कारण काफी देर तक मार्ग के एक ओर के हिस्से का आवागमन भी बाधित रहा जिसे सुचारू करवाया गया। चौकी प्रभारी सोलंकी ने बताया हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 20 से 25 घायल हुए हैं।
Published on:
24 Jul 2021 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
