17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवास में लगा अनूठा मेला, स्टाल पर गए बिखेरी हंसी, तो पाया हाथों हाथ मुफ्त इनाम

देवास में पहली बार हुआ आयोजन, संभागायुक्त ने किया उद्घाटन  

3 min read
Google source verification

देवास

image

Hussain Ali

Jan 28, 2019

patrika

dewas

देवास .
देवास के शिवाजी पार्क में अनूठा आयोजन हुआ। इसका उददेश्य था लोगों के चेहरे पर हंसी लाना। आयोजन में स्टाल पर पहुंचे लोगों ने मुस्कुराहट दी और मनचाहा गिफ्ट पा लिया।
आयोजन शेयरिंग आफ हैप्पीनेस फाउंडेशन की सोनाली दुबे ने किया था। आयोजन के मुख्य अतिथि संभागायुक्त अजीत कुमार, कलेक्टर डा श्रीकांत शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा थे।
संभागायुक्त अजीत कुमार ने कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और दुख बांटने से कम होता है। कार्यक्रम में एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम जीवन रजक, सीएसपी वीएस द्विवेदी, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत राजेश दीक्षित व अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व बच्चे उपस्थित थे।
संभागायुक्त कुमार ने कहा कि बचपन में हम बहुत खुश रहते हैं लेकिन बडे होने पर विभिन्न प्रकार की चिन्ताएं घर कर लेती हैं।

जीवन में बहुत संघर्ष करने पड़ते हैं

जीवन में बहुत संघर्ष करने पड़ते हैं संघर्ष के फेर मे खुशियां पीछे छूट जाती हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अच्छे कार्य करते समय भी तनाव रहता है लेकिन खुशी इस बात की रहती है कि तनाव के बीच सही तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न कर सकें। उन्होंने कहा कि हम सब लोग अपने वर्तमान में जीएं और वर्तमान में रहकर ही खुशियों को महसूस करें अन्यथा खुशियां पीछे छूट जाती हैं।

कलेक्टर पाण्डेय ने कहा कि हम सब यह सुनते आए हैं कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं किन्तु जीवन की आपा धापी में खुशियां बांटना बंद कर देते हैं और खुशियां तलाशना शुरू कर देते हैं।
पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने कहा कि खुशी एक लक्ष्य नहीं है बल्कि एक सफर है। खुशियां जिन्दगी के सफर में चलते चलते मिलती हैं। खुशियां दूसरों को बांटने से मिलती हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में एआईजी सोनाली दुबे ने शेयरिंग ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा फाउण्डेशन द्वारा तैयार किए गए दानपत्र एप के संबंध में भी अवगत कराया।

जमकर की मस्ती, कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

बेहतर आयोजन
इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते है। रविवार को लोग सोश्यल मीडिया छोड़कर यहां जमा हुए है,ये बेहतर बात है, क्योंकि लोग सिर्फ सोश्यल मीडिया में लगे रहते है। मेले में खुशियां एक-दूसरों ने जमकर बांटी।
संदीप नाईक, वरिष्ठ साहित्कार

आज खुशी बांटना जरूरी हो गई
आज हम पढ़ाई, नौकरी के सिलसिले में घर से दूर रह रहे है। ऐसी स्थिति में सिर्फ काम पर ही ध्यान दिया जा रहा है। खुशियां दूर होती जा रही है। देवास में हुए आयोजन में परिवार के सहित आनंद लिया। ऐसे आयोजन होना चाहिए।
अनुभा जैन

पहली बार देख खुशियों का मेला
मेले में आकर बहुत आनंद आया। रविवार का दिन होने पर पूरे परिवार के साथ शामिल होकर यहां पर जमकर खुशियां बांटी गई । फाउंडेशन का हर चेहरे पर खुशी लाने का काम सराहनीय है।
प्रतिभा चौहान

बच्चों को मजा आया
परिवार के साथ आए। कई लोगों के साथ खुशियां बांटने का मौका मिला। साथ ही गिफ्ट भी दिया, बच्चे काफी खुश हो गए। ये नई सोच का मेला है। जिसमें खुशियां बांटी जा रही है।
रीना भोपाले

आयोजन में बच्चों से लेकर बडों तक के लिए व्यवस्थाएं की गई थी। आयोजन में नाश्ता, चाय फ्री था। वहीं मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। मंच से सरदाना इंटरनेशन स्कूल के विद्यार्थी ने तबले पर जन,गण, मन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर लोगों ने जमकर तालियों से अभिवादन किया। वहीं इंदौर के कलाकारों देव वशिष्ठ, आकांक्षा प्रसाद ने सुंदर पेंटिंग बनाई थी। वहीं युवा डीजे की धुन पर जमकर थिरके।

patrika IMAGE CREDIT: patrika
patrika IMAGE CREDIT: patrika