18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिप्रा डैम: 490 पर पहुंचा जलस्तर, एक मीटर और भरेंगे, अब नहीं आएगी जलप्रदाय में दिक्कत

एनवीडीए से मिल रहा है नर्मदा का पानी, डेम के गेटों के मैंटेनेंस के लिए छोड़ा था पानी, जलप्रदाय का समय भी बढ़ाया

2 min read
Google source verification
शिप्रा डैम: 490 पर पहुंचा जलस्तर, एक मीटर और भरेंगे, अब नहीं आएगी जलप्रदाय में दिक्कत

शिप्रा डैम: 490 पर पहुंचा जलस्तर, एक मीटर और भरेंगे, अब नहीं आएगी जलप्रदाय में दिक्कत

देवास. शिप्रा नदी पर बने नगर निगम के डैम के गेटाें के मैंटेनेंस के बाद डेम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। एनवीडीए की पाइप लाइन से डैम में लगातार नर्मदा नदी का पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में डैम का जलस्तर बढ़कर 490 मीटर पर पहुंच गया है। डैम को एक मीटर और भरा जाएगा। इसके बाद डैम में पर्याप्त पानी रहेगा और जलप्रदाय में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

उल्लेखनीय है कि शिप्रा नदी पर डैम बनने के बाद से अब तक इसके 12 गेटों का मैंटेनेंस नहीं हो सका था। ऐसे में पांच गेटों की रोप खराब हो रही थी। इसके चलते नगर निगम ने रोप बदलने सहित अन्य मैंटेनेंस कार्य करने की येाजना बनाई थी। इसके तहत डैम से पानी उज्जैन की ओर छोड़कर लेवल 488 मीटर किया गया था। इसके बाद सभी गेटों का मैंटेनेंस व रोप बदलने का कार्य किया गया।

बारिश नहीं होने से लेना पड़ा एनवीडीए से पानी

डैम के 12 गेटों के मैंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद सभी गेट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद नदी में पानी की थोड़ी बहुत आवक हुई तो कुछ जलस्तर बढ़ा। बारिश न होने की स्थिति में आखिरकार एनवीडीए से नर्मदा का पानी लेना शुरू किया गया। तब से लगातार पानी डैम में छोड़ जा रहा है। उधर पर्याप्त पानी आने के बाद शहर में जलप्रदाय का समय फिर से 45 मिनट कर दिया गया है। जलस्तर कम होने पर यह समय 30 मिनट कर दिया गया था।

पहली बार बारिश में लेना पड़ रहा पानी

उल्लेखनीय है कि इस बार बारिश कम हुई है और एक बार भी नदी में ऐसा उफान नहीं आया कि डैम के गेट खोलना पड़े। ऐसे में डैम में जलस्तर कम ही था। वहीं मैंटेंनेंस के दौरान पानी छोड़ने से जलस्तर कम हो गया। इसके बाद एनवीडीए ने पानी छोड़ना शुरू किया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बारिश के सीजन में नर्मदा का पानी डैम में छोड़ा जा रहा है। हर बारिश में डैम लबालब रहता है और नदी उफान पर आने पर इसके गेट खोलना पड़ते हैं।

उद्योगों भी जाता है पानी

उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा शहर में जलप्रदाय के अलावा डैम से उद्योगों को भी पानी दिया जाता है। ऐसे में अगर इस बार नदी उफान पर नहीं आती है तो लंबे समय तक एनवीडीए से पानी लेना पड़ सकता है। डैम से पानी लेने के लिए नगर निगम के 15 व 22 एमएलडी के पंप लगे हुए हैं। वहीं उद्योगों के लिए पानी देने के लिए 6 एमएलडी का पंप लगा है।

एनवीडीए द्वारा लगातार नर्मदा का पानी डैम में छोड़ा जा रहा है। अभी जलस्तर 490 हो गया है। डैम को 491 मीटर तक भरा जाएगा। इसके बाद लेवल मैंटेंन रहेगा। डैम में फिलहाल पर्याप्त पानी है। शहर में जलप्रदाय का समय भी 45 मिनट कर दिया गया है।

-जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री, ननि