13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यादे कार्यक्रम में गायकों ने समा बांधा

- डॉ. नमिता राजे शिर्के हुई सम्मानित

2 min read
Google source verification

देवास

image

Amit Mandloi

Sep 04, 2018

dewas

dewas

देवास. मालव सुर संगम द्वारा तुकोजीराव पवार की स्मृति में महाराष्ट्र समाज में आयोजित यादे कार्यक्रम में गायकों ने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार ने आकाशवाणी की गायिका रही डॉ. नमिता शिर्के को तुकोजीराव पवार स्मृति सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से विक्रमसिंह पवार, दिलीप अग्रवाल क्षिप्रा, पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, वल्र्ड रिकार्डर राजकुमार चन्दन, अनिलराजसिंह सिकरवार, सुरवंदन इंदौर के संजय बाहेती, भाजपा के वरिष्ठ नेता रेवंत राजोले, विमल शर्मा मंच पर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक आनंद कोठारी, संस्था अध्यक्ष चेतन उपाध्याय, सलीम शेख, बसंत वर्मा, ओमबाबू सागर आदि ने किया। मालव मुकेश शिव हरदेनिया उज्जैन ने महान पाश्र्वगायक के गीतों की उम्दा प्रस्तुति दी। उत्तर प्रदेश के साहरनपुर से आए गायक कर्नल मोहरसिंह ने रफी के गीतों से समां बांधा। देवेन्द्र पंडित ने महेन्द्र कपूर के नगमे प्रस्तुत किए। हरफन मौला किशोर कुमार के अंदाज को उभारते हुए गायक धु्रव सोलंकी ने बड़ी खूबसूरती के साथ गाया। बरेली उत्तर प्रदेश की गायिका पूजासिंह, भोपाल की वाणी पुरोहित, उज्जैन की सोनाली सिंह ने लता मंगेश्कर के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति के साथ युगल गीतों को खूबसूरती के साथ निभाया। नमिता राजे शिर्के ने सुगम व सहशास्त्रीय गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। इस अवसर पर गायक कर्नल मोहरसिंह का सम्मान दिलीप अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश शर्मा, ओम जोशी, भरत चौधरी, रितेश शर्मा, संदीप जैन, सरदार त्रिलोचनसिंह, अजय सोलंकी, धर्मेन्द्रसिंह बैस, पार्षद संतोष यादव, मोहन वर्मा, नीतू जाधव, अंजु शर्मा, मधु शर्मा, डॉ. रईस कुरेशी आदि उपस्थित थे।

वर्मा का राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन

देवास. भोपाल में 29 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में देवास के होनहार खिलाड़ी युवराज वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रदर्शन के आधार पर युवराज का चयन राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए हुआ, जो आंध्रप्रदेश में प्रस्तावित है। युवराज खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में दिलीप महाजन से बैडमिंटन के गुर सीख रहे हैं। उनकी उपलब्धि पर खेल अधिकारी रुचि शर्मा, अमरजीतसिंह खनूजा, अजय दायमा, डॉ. अल्पना दुभाषे, जितेंद्र वर्मा, निलेश पटेल, उज्जवल सातालकर, किशोर पांचाल, लीना लोंढे, अंकुर बांठिया, प्रकृति बांठिया आदि ने हर्ष जताते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।