
डीपी में लगी आग से मची अफरा-तफरी, पौन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
देवास। एबी रोड के रामनगर चौराहा क्षेत्र में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के समीप स्थित विद्युत वितरण कंपनी की डीपी में सोमवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास मौजूद लोग दूर भागे, वाहनों को भी हटाया गया। सूचना मिलने पर विद्युत वितरण कंपनी की टीम व दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान क्षेत्र में धुंए का गुबार नजर आया। आग बुझाने में फोम का उपयोग अधिक प्रभावी रहा।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे के आसपास नीचे के हिस्से में लगी। कुछ ही देर में आग ऊपर की ओर फैलती चली गई और अनेक केबल, डीपी व अन्य हिस्सों को चपेट में ले लिया। कई फीट ऊंची लपटें उठनें लगी। यह देख अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दूर हटे। कई लोगों ने डीपी के पास खड़े अपने वाहनों का दूर किया। जहां पर आग लगी उसी के पास दुकान भी थी, गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची। पास में ही व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स है यहां भी दर्जनों दुकानें, कार्यालय आदि संचालित हैं। आग का दायरा और बढ़ता तो भवन को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बन जाती। आग लगने की सूचना के बाद विविकं सिटी जोन की टीम, दमकल वाहन आदि मौके पर पहुंचे। आसपास से बिजली प्रदाय की स्थिति को समझकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आधा घंटे से अधिक की मेहनत के बाद सफलता मिली। आग की चपेट में आने से व्यावसायिक भवन का बिजली प्रदाय करीब ४ घंटे तक बाधित रहा। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन यह जरूर सामने आया है कि डीपी के नीचे केबल से आग की शुरुआत हुई थी। पास में ही कुछ कचरा भी पड़ा था, माना जा रहा है कि इसमें किसी ने बीड़ी, सिगरेट आदि फेंका होगा और तेज गर्मीके दौर में उससे केबल में आग लग गई।वहीं दुकानदारों व आसपास के लोगों के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका है। पुलकित विजयवर्गीय ने बताया कि कई बार हम डीपी की शिकायत कर चुके हैं कि यहां पर धुआं उठता है लेकिन विविकं द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है।
कुछ घंटे तक बिजली प्रदाय बाधित रहा
सिटी जोन जेई वीसी तिवारी ने बताया कि आग लगने का ठोस कारण पता नहीं चल सका है। तीन से चार घंटे सुधार कार्य चला, शाम तक अधिकांश काम पूर्ण कर लिया गया था। कॉम्प्लेक्स में कुछ घंटे तक बिजली प्रदाय बाधित रहा था। आग से सबसे अधिक नुकसान केबलों को हुआ है।
Published on:
10 May 2022 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
