देवास. जिले की टोंकखुर्द तहसील के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम डिंगरोदा मक्सी-उज्जैन रोड पर बसा हुआ है और देवास जिले में तीन पुलिया आती है। इन पुलियाओं का सड़क सहित निर्माण सिंहस्थ के दौरान प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी के द्वारा किया गया था। निर्माण को एक वर्ष भी नहीं हुआ है और उसमें किया गया भ्रष्टाचार मौसम की पहली बारिश में ही सामने आ गया है। तीनों पुलिया के दोनों ओर के हिस्से धंस रहे हैं। अगर ज्यादा बारिश हो जाती है, तो यह क्षतिग्रस्त हिस्से पूरी तरह से धंस जाएगी, जिससे उज्जैन-मक्सी मार्ग को पूरी तरह से बंद हो जाएगा। बताया जाता है कि उज्जैन से मक्सी के बीच में 31 पुलियाओं का निर्माण किया है, जिसमें से 12 पहली बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई है। डिंगरोदा तक पहुंची टिलर नदी देवास से शुरू होती है। इस बार मूसलाधार बारिश नहीं हुई है, वरना पुलिया ही बह जाती।