
दो दिवसीय बैडङ्क्षमटन प्रतियोगिता का हुआ समापन
देवास। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग व नगर निगम के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला बैडङ्क्षमटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। युवराज वर्मा ने बताया पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कर सलाहकार अच्युत मालाकार, डॉ. नईम शेख, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर, अंतरराष्ट्रीय कोच दिलीप महाजन, उद्योगपति अमरजीत ङ्क्षसह खनूजा थे। प्रतियोगिता के बीच वर्तमान में मप्र क्रिकेट टीम के रणजी ट्रॉफी विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया। इसमें शहर के क्रिकेट खिलाड़ी अजय रोहरा, पार्थ साहनी, राकेश ठाकुर, देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी व टीआई जेएस मोहबिया ने बच्चों को खेल से संबंधित महत्वपूर्ण ङ्क्षबदुओं पर बातचीत की व मार्गदर्शन दिया। समापन के बाद विजेताओं को कर सलाहकार मालाकार ने प्रायोजित ट्रॉफी भेंट की। प्रतियोगिता में अंडर-15 बालिका में प्रथम दीशिता बांठिया, द्वितीय सोम्या लोंडे, तृतीय मोहिशा वर्धन रही। अंडर-15 बालक में प्रथम -शौर्य प्रताप ङ्क्षसह, द्वितीय हर्षवर्धन शाह, तृतीय अथर्व तिवारी रहे। अंडर-19 बालिका में प्रथम भूमिका वर्मा, द्वितीय सौम्या लोंडे, तृतीय अक्षिता पांचाल रही व अंडर-19 बालक में प्रथम आरूष सुपेकर, द्वितीय तेजस बारोड, तृती- आदर्श पटेल रहे।
रणजी विजेता क्रिकेट टीम के सदस्यों का किया अभिनंदन
देवास। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में क्रिकेट की रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता जीतने पर टीम के सदस्यों का शनिवार को अभिनंदन किया गया। टीम की जीत में देवास के खिलाडिय़ों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देवास आगमन देवास क्रिकेट एसोसिएशन, चामुंडा क्रिकेट क्लब व अन्य क्रिकेट से जुड़े क्रिकेट प्रेमियों ने सभी खिलाडिय़ों का स्वागत किया। मंच पर खिलाड़ी पार्थ साहनी, अजय रोहरा, राकेश ठाकुर (देवास), मयंक अग्रवाल फिजियोथेरेपीस्ट मौजूद थे।
सर्वप्रथम जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन आईजी डॉ. महेंद्र ङ्क्षसह सिकरवार, सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्रङ्क्षसह सोलंकी, अमिताभ तिवारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी हेमंत सुवीर, आरआई जगदीश पाटिल आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। एसोसिएशन के सचिव व कोच अरुण रघुवंशी ने जानकारी दी कि कई वर्षों की मेहनत के बाद आज देवास के तीन रणजी खिलाडिय़ों को सफलता मिली है। आईजी सिकरवार ने कहा कि एक लक्ष्य लेकर चलो तो सफलता निश्चित ही मिलेगी। खिलाडिय़ों व अतिथियों का स्वागत सचिव रघुवंशी, राजेंद्र पाटीदार, विनोद जायसवाल, श्रीकांत उपाध्याय, मनोज शर्मा, इंद्रजीत राठौर, वैभवअभ्यंकर, निवेदिता माहेश्वरी, निरुति रघुवंशी, विकास जायसवाल आदि किया। संचालन सैय्यद मकसूद अली ने किया।
Published on:
04 Jul 2022 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
