30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्निंग कार : लपटें उठते ही कूदकर भागा पति, आंखों के सामने जिंदा जल गई पत्नी, देखें वीडियो

भयावह हादसा..चलती कार में लगी आग..पति झुलसा और पत्नी जिंदा जल गई....

2 min read
Google source verification
dewas.jpg

देवास. देवास में रविवार को एक दिलदहला देने वाला भयावह हादसा हुआ। यहां एक चलती कार में आग लगने से कार में सवार महिला जिंदा जल गई। महिला का पति आग में झुलस गया है लेकिन वो वक्त रहते कार से उतर गया था जिसके कारण उसकी जान बच गई। दंपति इंदौर के रहने वाले थे जो अपनी कार से देवास के महूड़ी गांव आए थे जहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ। घटना का पता चलते ही जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे और कार में लगी आग पर काबू पाया तब तक कार के साथ महिला पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरु की। कार में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

चलती कार में लगी आग, महिला जिंदा जली
जानकारी के मुताबिक इंदौर के रहने वाले सुनील सिंह चौहान अपनी पत्नी राधा के साथ अपने रिश्तेदार के यहा महूड़ी गांव आए हुए थे। वो रविवार को पत्नी के साथ अपनी नैनो कार से वापस इंदौर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में महूड़ी और नराणा के बीच कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें कार से उठते देख पति पत्नी घबरा गए और कार से निकलने की कोशिश की। तभी आग बढ़ गई और पति सुनील तो किसी तरह कार से निकलने में सफल हो गए पर पत्नी राधा कार में ही फंस गईं और आग में जिंदा जल गईं। कार में आग लगने के कारण पति सुनील भी झुलस गए हैं जिन्होंने पूरी घटना घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को बताई। पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखें वीडियो-

आग लगने के कारणों का खुलासा
कार में आग लगने और आग में महिला के जिंदा जलने की खबर जैसे ही पास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों को लगी तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और आग में लगी कार पर मशक्कत के बाद काबू पाया लेकिन कार में सवार महिला पूरी तरह से जल चुकी थी। कार में आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो-